कला अंकुर द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली 24 वीं अंतर्विद्यालय एवं ओपन गायन प्रतियोगिता का निर्णायक चरण आज 31 जुलाई को दोपहर 3 बजे से सतगुरू इंटरनेषनल स्कूल, पृथ्वीराज नगर, पंचषील नगर में आयोजित किया जायेगा । महासचिव श्रीमती अनिता बाल्दी के अनुसार इसमें प्रारम्भिक चरण में चुने हुए प्रतियोगी अपनी प्रस्तुति देंगे, जिनमें विजयी प्रतियोगी को स्वरांकुर, स्वर-रत्न, वृन्द रत्न, स्वरमणि एवं खोज कराओके स्टार सिंगर की उपाधियां, चल वैजयन्ती एवं आकर्षक पुरूस्कार प्रदान किए जायेंगे। आज के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्वामी न्यूज़, ए1 टीवी, फेस बुक एवं यूट्यूब पर किया जायेगा।
प्रतियोगिता के संयोजकगण श्रीमती मृदुला मित्तल व श्री गोपाल खन्ना के अनुसार स्कूली प्रतियोगिता के साथ साथ ओपन वर्ग की प्रतियोगिता मे दो अलग अलग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें गैर फिल्मी एवं कराओके ट्रेक पर फिल्मी गीतों की प्रतियोगिता शमिल है।
अध्यक्ष विनीता चौहान के अनुसार खोज‘ के पिछले 23 वर्षों में अनेक प्रतिभावान विजेताओं ने राष्ट्रीय स्तर तक कार्यक्रम प्रस्तुत किये हैं, तथा इस प्रतियोगिता के प्रतिभावान कलाकारों को कला अंकुर के मुख्य कार्यक्रमों में अवसर दिया जाता है ।
मृदुला मित्तल, गोपाल खन्ना,
संयोजक, खोज-2022
9829073429