केकड़ी 30 जुलाई(पवन राठी) / केकड़ी व सावर ब्लॉक के संस्था प्रधानों की सत्रारम्भ वाकपीठ संगोष्ठी का आज यहां आयोजन स्थल रा बा उ मा वि जूनियाँ में विधिवत समापन हुआ। दो दिवसीय संगोष्ठी में ब्लॉक के 57 संस्था प्रधानों ने भाग लिया । संगोष्ठी के दूसरे दिन आज विष्णु कुमार शर्मा, राजेंद्र कुमार मीणा , राजकुमार तोंदवाल अशोक कुमार जेतवाल ,भंवरलाल जाट आदि वार्ताकारों ने अपनी वार्ताएं प्रस्तुत की ।
वाकपीठ संगोष्ठी के अध्यक्ष श्री मोतीलाल मीणा ने बताया कि वार्ताओं के पश्चात समापन समारोह भी आयोजित किया गया जिसके अतिथि महावीर प्रसाद कोली सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य व रामदयाल कुमावत सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने की ।
समापन समारोह में बालिका विद्यालय जूनियाँ की छात्राओं ने सुंदर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया ।
तत्पश्चात आमंत्रित अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बंधन कर स्वागत अभिनंदन किया गया।
अतिथियों ने सभी संस्था प्रधानों को समर्पित रहकर बच्चों के हित में संस्था के संचालन हेतु प्रेरित किया व बोर्ड के बेहतर परीक्षा परिणाम हेतु कार्य योजना सत्र के शुरू में ही बना लेने हेतु निर्देशित किया।
संगोष्ठी संयोजक श्रीधर जाट ने इस मौके पर वाकपीठ कार्यकारिणी के अध्यक्ष , सचिव एवं संयोजक का भी अभिनंदन किया गया।
अंत में वाकपीठ संयोजक श्रीधर जाट ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम का शानदार संचालन वाकपीठ सचिव श्री योगेश आचार्य ने किया।
