खेल दिवस पर जांचा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य

केकडी 30 जुलाई(पवन राठी ) / प्रधानाध्यापक रामेश्वर चौहान ने बताया, कि विद्या भारती की योजना अनुसार विद्यालय में खेल दिवस का आयोजन किया गया।इसके अंतर्गत एथलेटिक्स, खो – खो, कबड्डी आदि खेलों की कक्षाशः प्रतियोगिताएँ संपन्न हुई। साथ ही सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य- परीक्षण किया गया, जिसके अंतर्गत वजन, ऊँचाई व सीने का माप किया गया। इस अवसर पर खेल प्रभारी अरविंद कुमार तेली ने हमारे जीवन में खेलों का महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए, तथा सभी प्रतियोगिताएँ इनके निर्देशानुसार संपन्न हुई।

error: Content is protected !!