रामा नन्द कोट पीठ का होगा जीर्णोद्धार : कार्यकारिणी का किया विस्तार

केकड़ी 31 जुलाई (पवन राठी )
पीठ श्री रामानन्द कोट सन्त सेवा आश्रम केकडी में आज अध्यक्ष राकेश पारीक की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया । मीटिंग में कार्यकारिणी का विस्तार कर पीठ श्री रामानन्द कोट का जीर्णोद्धार करने का प्रस्ताव रखा गयाजो सर्व सम्मति से पारित हुवा | जिसमेनिर्णय हुवा की जीर्णोद्धार सभी भक्तजनों के सहयोग मार्गदर्शन से होगा |
पीठ रामानन्द कोट के प्रवक्ता हितेश व्यास भीम पंडित ने बताया कि रामानन्द कोट की कार्यकारिणी में प्रेरणा पुंज ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 श्री महावीर दास जी त्यागी महाराज एवँ महंत श्री रघुवीर दास जी महाराज रामधाम सन्त सेवा आश्रम चौसला कॉलोनी मेवदाकला के आशीर्वाद से संरक्षक पद पर विजय सोनी रामथला वाले, सह संरक्षक भवरलाल डागा, कोषाध्यक्ष उदयलाल माली, उपाध्यक्ष चन्दू पंडित,
प्रचार मंत्री रामनारायण गोगावत, प्रवक्ता हितेश व्यास भीम पंडित, सचिव सुदेश पाराशर कार्यकारिणी सदस्य कैलाश चन्द उपाध्याय, हरजी राम माली, सुमन्त चोटिया, सम्पत पारीक, रमेश वैष्णव, ओमप्रकाश पाराशर, आत्माराम लखारा, बच्छराज सोनी, महावीर प्रजापत, कन्हैयालाल जांगिड़, धनराज कुम्हार, गोपाल जाट, हँसराज कुम्हार, कैलाशचंद वैष्णव, बन्ना लाल कुम्हार, पुजारी यज्ञ नारायण सर्व सम्मति से नियुक्त किया गया। इस मौके पर पीठ रामानंद कोट के सभी भक्तजन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!