श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता विभिन्न महत्वपूर्ण प्रकरणो का किया अनुमोदन

दिनांक 03.08.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद, अजमेर की अध्यक्षता एवं निर्देषन में दिनांक 02.08.2022 को प्रातः 11ः00 बजे से स्थायी समितियो क्रमषः प्रषासन एवं स्थापना, विकास एवं उत्पादन कार्यक्रम, ग्रामीण विकास, वित्त एवं कराधान, षिक्षा, ग्रामीण जल प्रदाय, स्वास्थ्य, स्वच्छता, ग्रामदान, संसूचना सामाजिक सेवाएं, न्याय की बैठक का आयोजन किया गया। प्रषासन एवं स्थापना स्थाई समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा द्वारा बैठक में विभिन्न स्थानान्तरण आदेषों का अनुमोदन किया गया। बैठक में प्रकरण संख्या 1 में स्थानान्तरण आदेष क्रमांक 4743 दिनांक 28.06.2022, 4754 दिनांक 29.06.2022 एवं 5241 दिनांक 28.07.2022 के तहत ग्राम विकास अधिकारी श्री योगेष पाण्डे को श्रीनगर से अजमेर ग्रामीण, श्री भवानी सिंह हनुतिया को अजमेर ग्रामीण से श्रीनगर, श्री बजरंग सिंह को अंराई से केकड़ी, श्री राजेन्द्र शर्मा को सरवाड़ से श्रीनगर, श्री मकबूल काठात को मसूदा से जवाजा एवं कनिष्ठ सहायक श्रीमती सुलोचना को जिला परिषद, अजमेर से अजमेर ग्रामीण, श्री भागचन्द को किषनगढ़ से भिनाय का अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया। प्रकरण संख्या 2 में विकास अधिकारी मसूदा के पत्रांक 5291 दिनांक 02.08.2022 से ग्राम विकास अधिकारियो एवं कनिष्ठ सहायको के स्थानान्तरण की सूची अनुमोदन हेतु प्रेषित की गई थी जिसका अनुमोदन समिति ने सर्वसम्मति से किया। बैठक में अध्यक्षा सहित समस्त सदस्यगण एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी उपस्थित रहे। वित्त एवं कराधान स्थाई समिति के अध्यक्ष श्री श्रीलाल तंवर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न वित्तीय प्रकरणों का अनुमोदन किया गया। बैठक में प्रकरण संख्या 01 में जिला परिषद अजमेर के अनउपयोगी/कन्डम राजकीय वाहन संख्या आर.जे.01 सी.बी.2250 एम्बेसेडर के स्थान पर नई बोलेरो निओ टॉप मॉडल/ईनोवा क्रिस्टा/ एक्सयूवी वाहन (1 वाहन) कार्यालय निजी आय से क्रय करने की स्वीकृति का प्रस्ताव पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग, राजस्थान जयपुर को भिजवाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। बैठक में अध्यक्ष सहित समस्त सदस्यगण एवं वरिष्ठ लेखाधिकारी, पंचायत प्रकोष्ठ उपस्थित रहें। ग्रामीण विकास समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, सहित समस्त सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी सहायक अभियंता, अभियांत्रिकी उपस्थित रहें। ग्रामीण जल प्रदाय, स्वास्थ्य, स्वच्छता, ग्रामदान, संसूचना सामाजिक सेवाएं, न्याय समिति की अध्यक्षा श्रीमती गौरली उर्फ गौरा देवी सहित समस्त सदस्यगण एवं प्रभारी अधिकारी, एसबीएम, जिला परिषद अजमेर उपस्थित रहे। बैठक मंे जिला प्रमुख द्वारा प्रभारी अधिकारी एसबीएम को विभाग से आवंटित शौचालय को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देष प्रदान किये गये। विकास एवं उत्पादन कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद बागड़ी सहित समस्त सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी अधिषाषी अभियंता, सी.डी. जिला परिषद अजमेर उपस्थित रहें। बैठक में जिला प्रमुख द्वारा अधिषाषी अभियंता, सी.डी. जिला परिषद अजमेर को पूर्व में जारी कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देष प्रदान किये। षिक्षा स्थायी समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुमन कवंर सहित समस्त सदस्यगण एवं जिला षिक्षा अधिकारी, अजमेर उपस्थित रहे। बैठक में जिला प्रमुख द्वारा जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक षिक्षा को विद्यालयांे में षिक्षा की गुणवत्ता को सुनिष्चित करने के निर्देष प्रदान किये।
दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!