केकड़ी 3 अगस्त (पवन राठी)केकड़ी बार के अधिवक्ता सांवर लाल चौधरी का जन्म दिवस आज कोर्ट परिसर में धूम धाम से मनाया।बार एसोसिएशन अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने अधिवक्ता चौधरी का माल्यार्पण कर मुह मीठा करवाकर जन्म दिन की शुभकामनाएं दी और मंगलमय जीवन की कामना की।इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने भी चौधरी का माल्यार्पण कर मुह मीठा करवाकर केक कटवा कर मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं प्रदान की।
गौर तलब है कि केकड़ी बार द्वारा सभी अधिवक्ताओं का जन्म दिन हर्षोल्लास से मनाया जाता है और सभी परिवार की तरह एक दूसरे के सुख दुख में साथ देते है।इसी परंपरा के कारण केकड़ी बार जिले में ही नही बल्कि राज्य भर में अपनी प्रथक पहचान रखता है।
इस मौके पर राममवतार मीणा सुरेंद्र सिंह राठौड़ खुशीराज चौधरी सुनील जैन विशाल राजपुरोहित पवन राठी लोकेश शर्मा प्रह्लाद वर्मा हनुमान प्रसाद शर्मा मोहिंदर जोशी सीताराम गुप्ता सहित अनेको अधिवक्ता गण उपस्थित थे।
