श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की वैशाली नगर इकाई के तत्वावधान में समिति की परम संरक्षक आशा जैन शुभम के संयोजन में लहरिया उत्सव बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया इस अवसर पर समिति द्वारा आशा जैन शुभम का सम्मान किया गया
महिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि सभी सदस्याओं ने लहरिया के गीत गाए व सावन के गानों पर नृत्य किया इस अवसर पर मनोरंजन कार्यक्रम का सभी ने लुफ्त उठाया
वैशाली नगर इकाई अध्यक्ष शांता काला व अल्पा जैन ने इकाई द्वारा किए जा रहे कार्यों की सदन में जानकारी दी ।
वात्सल्य भोज की व्यवस्था आशा जैन शुभम की ओर से रही
इससे पूर्व समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान किया गया
इस अवसर पर समिति संरक्षक निर्मला पांड्या,संस्थापक सूर्यकांता जैन,अर्चना गंगवाल महिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी मंत्री सरला लुहाड़िया परामर्शक शिखा बिलाला सांस्कृतिक मंत्री प्रियंका सेठी,कार्यकारिणी सदस्य सविता सेठी व वैशाली नगर छतरी योजना इकाई की सभी सदस्याएं मोजूद रही
मधु पाटनी
अध्यक्ष
श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति अजमेर
