लंम्पी वायरस की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग

अजमेर! नगर निगम अजमेर वार्ड 62 के पार्षद एवं गो सेवक नरेंद्र तुनवाल ने जिला कलेक्टर अजमेर को ज्ञापन देकर लंम्पी वायरस के रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है ! पार्षद तुनवाल ने ज्ञापन में बताया कि जिले के पशु चिकित्सालयों में लंम्पी वायरस की चिकित्सा के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं होने एवं पशु पालकों में जागरूकता नहीं होने के कारण अजमेर में सैकड़ों पशु लंम्पी वायरस से ग्रसित होकर अकाल मौत मर रहे हैं।
पार्षद तुनवाल ने जिला प्रशासन से लंम्पी वायरस की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाने का अनुरोध किया है।
उन्होंने बताया कि लंम्पी वायरस में सामान्य तौर पर 7 दिन तक तो पशु के बीमार होने का कोई लक्षण नजर नहीं आता है फिर वह पशु बीमार होकर सुस्त सा हो जाता है। पैरों में सूजन आना,मुंह से लार गिरना,आंखों से निरंतर पानी गिरना शरीर पर घाव होना,पैरों को जमीन पर पीटना आदि लक्षण होते हैं।
डॉ मंजू शर्मा ने बताया कि लंम्पी वायरस से समय पर चिकित्सा,जागरूकता एवं सतर्कता बीमारी के फैलाव को रोका जा सकता है।
डॉ मंजू शर्मा,दीपक खोरवाल, तुषार यादव,रमेश गुर्जर,मोहित चौहान मुकुल सिंह,अभिषेक गुर्जर आदि उपस्थित थे

error: Content is protected !!