केकडी 6 अगस्त,(पवन राठी)केकडी शहर पुलिस थाने पर आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए सीएलजी मीटिंग सम्पन्न हुई।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने उपस्थित सभी सदस्यों से आगामी सभी त्योहार आपसी भाईचारे व सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।बैठक में पुलिस उपाधीक्षक शमशेर सिंह ने भी सदस्यो से त्योहार के दौरान शांति बनाए रखने में सभी सदस्यों से सहयोग की अपिल की व थाना प्रभारी सुधीर उपाध्याय ने सभी का आभार व्यक्त किया।बैठक में नगरपालिका ओएस रामगोपाल डांगा,किशनलाल डसानिया,मो.सईद नकवी,गोपीचंद चौधरी,धनराज कच्छावा,रशीद शैख़,दशरथ साहू,इंसाफ शोरगर,विनय पांड्या,प्रधान सैनी,जय परेवा सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
