महाराजा दाहरसेन के जीवन से प्रेरणा लेकर चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता 18 से 22 अगस्त तक

अजमेर – 7 अगस्त सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन 1353 वीं जयंती, स्मारक निर्माण की रजत जयन्ती वर्ष व आजादी का अमृत महोत्सव के साथ 14 अगस्त से 25 अगस्त तक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं उसी श्रृखंला में विद्यालयी छात्र-छात्राओं में देशभक्ति की भावना को और भी अधिक जाग्रत करने हेतू विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
महाराजा दाहरसेन के जीवन से प्रेरणा लेकर चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता 18 अगस्त, 2022 गुरूवार अथवा 22 अगस्त से पूर्व स्थानीय विद्यालयों में अपने स्तर पर ये दोनांे वर्ग प्रतियोगिताएं कक्षा 6 से 8 (कनिष्ठ वर्ग) तथा कक्षा 9 से 12 (वरिष्ठ वर्ग) हेतू आयोजित होंगी। चित्रकला रंग भरो प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर ही संस्था प्रधान अपने स्तर पर आयोजित करावाएंगे। रंग भरने के लिए समिति द्वारा चित्र उपलब्ध करवाए जायेंगे। रंग एवं बु्रश प्रतिभागी स्वयं लाएंगे। विद्यालय संस्था द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं के चित्रों को शनिवार दिनांक 23 अगस्त, 2022 को दोपहर 1 बजे से 4 बजे के मध्य तक गणगौर फूड्स, पिज्जा पांइट, स्वामी काम्पलेक्स के पास, अजमेर पर पहुंचाए जायेगें।
सभी विद्यालयों के विजेताओं को 25 अगस्त, 2022 को प्रातः 9 बजे महाराजा दाहरसेन स्मारक पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रमाण-पत्र सम्मान प्रदान किये जायेगें व सभी विद्यालयों के परिणामों में से शहर स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्तर पर आने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र व पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। प्रतियोगिता के आयोजन हेतु प्रहलाद शर्मा, शिवप्रसाद गौतम, महेश टेकचंदाणी व चन्द्रभान प्रजापति को जिम्मेदारी दी गई है। समारोह का आयोजन अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर, भारतीय सिन्धु सभा, पर्यटन विभाग, सिन्धु शोध पीठ, म.द.स.विश्वविद्यालय, भारतीय इतिहास संकल्न समिति के संयुक्त तत्वावधान में होगा।

(शिव प्रसाद गौतम)
मो. 8890777840

समन्वयक,
मो.9413135031

error: Content is protected !!