केकडी 7 अगस्त(पवन राठी)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केकड़ी केंद्र द्वारा रविवार को आगरा कोठी में आध्यात्मिक रक्षाबंधन महोत्सव व कल्पतरु पर्यावरण दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह के अतिथि समाजसेवी डॉ. राजकुमारी, अनिल राठी,गोपाल लाल अग्रवाल सत्यनारायण दशरथ पारीक,रामनिवास तेली राम नारायण दाधीच, व विमला देवी व लता अग्रवाल थे।
समारोह के प्रारंभ में राजयोगिनी बीके ब्रह्मा कुमारी कविता दीदी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए केंद्र की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु हम दादी प्रकाशमणि के स्मृति दिवस पर 5 जून से 25 अगस्त तक चलाए जा रहे वृक्षारोपण संरक्षण कार्यक्रम के तहत 5000 सेवा केंद्रों द्वारा 4000000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जो आसानी से पूर्ण किया जाएगा और आज इसी कड़ी में केकड़ी सेंटर में भी पौध वितरण कार्यक्रम किया गया है साथ ही आध्यात्मिक रक्षाबंधन महोत्सव पर हम सभी विश्व बंधुत्व की भावना व राष्ट्रीय सामाजिक एकता की मजबूती हेतु सभी को शुभकामनाएं देते हैं समारोह को संबोधित करते हुए अतिथि डॉ राजकुमारी, अनिल राठी, रामनिवास तेली, रामनारायण दाधीच, दशरथ पारीक ने भी संबोधित करते हुए संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सभी से अपने जीवन में एक एक पौधा लगाकर उसको पालकर बड़ा करने का आह्वान किया जिससे हम हमारी आने वाली भावी पीढ़ियों को शुद्ध पर्यावरण देश के समारोह में आए हुए श्रद्धालुओं को 501 पौधे वितरित किए गए।
समारोह का संचालन ब्रह्माकुमारी रचना दीदी ने किया। समारोह के प्रारंभ में संता की ब्रह्माकुमारी रानी बहन, मन भर बहन व रचना बहन द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
