होटल सरोवर के जीर्णोद्धार का शुभारंभ आज

डॉ रघु शर्मा उद्योग मंत्री शकुंतला रावत एवं निगम अध्यक्ष राठौड़ करेंगे शुभारंभ

अजमेर ! राजस्थान पर्यटन विकास निगम की होटल सरोवर पुष्कर के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ गुजरात कांग्रेस के प्रभारी राजस्थान सरकार के पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा उद्योग मंत्री शकुंतला रावत एवं निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ द्वारा सोमवार को प्रातः 10:00 बजे किया जाएगा ! राजस्थान पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक विजय पाल सिंह ने बताया कि निगम की होटल सरोवर पुष्कर में एक करोड़ रुपए की लागत से जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा ! उन्होंने बताया कि देश एवं विदेश से आने वाले पर्यटक को अधिक सुविधा देने के लिए होटल सरोवर पुष्कर में विकास कार्य कराए जाएंगे।

error: Content is protected !!