आज दिनांक 09 अगस्त 2022 – संगीत को समर्पित संस्था सुर सरगम ने होटल रॉयल मिलान के बेकुवेट हॉल में महान पार्ष्व गायक मोहम्मद रफी व किषोर कुमार की वर्षगांठ की याद में एक संयुक्त संगीत संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौतम जैन निदेषक प्रेरणा कॉलेज रहे तथा विषिष्ठ अतिथि श्री हेमन्त कुमार चेयरमैन सीनियर रेल्वे इन्स्टिीटूयट रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में संगरक्षक राजेन्द्र दुआ व अध्यक्ष दिनेष खोरवाल ने अतिथियों का माल्यार्पण किया व सरस्वति वंदना के बाद युगल गीत सोहन सिंह व शषी चौधरी ने ‘‘याद में तेरी जाग’’ से कार्यक्रम की शुरूआत की। हरी शर्मा व श्वेता शर्मा ने ‘‘परेदेसिया यह सच है प्रिया’’, नीरज जेमन ने ‘‘लाल झड़ी मैदान खड़ी’’, दिनेष खोरवाल व अनुपम सिंह राठौड ने ‘‘युही गाते रहो’’, कृष्ण गोपाल पाराषर व श्वेता शर्मा ने ‘‘यह लड़का हाय अल्ला’’, निलीमा पंवार व मंयक भारद्वाज ने ‘‘गाता रहे मेरा दिल’’, डॉ. एन. के माथुर व मौरिन टॉक ने ‘‘मॉंग के साथ तुम्हारा’’ गीत गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। विजयंत शर्मा ने वायलन पर ‘‘चुरा लिया है तुमने’’, चुन्नीलाल व नरेन्द्र सिंह राठौड ने ‘‘यह दोस्ती हम नहीं तोड़गे’’ तथा ललित शर्मा व सुरेन्द्र सिंह तंवर ने ‘‘हम प्रेमी प्रेम करना जाने’’, ओमप्रकाष चाष्टा ने ‘‘दिये जलते है’’, संजय परमार ने ‘‘सुहानी रात ढल चुकी’’, मोहनलाल पंवार ने ‘‘तू इस तरह से’’ तथा रेखा खोरवाल ने ‘‘आने से उसके आये बहार’’ सुनाकर सबकी तालियॉं बटोरी और सहसरंक्षक अनिल सिंघल ने सबको सम्बोधित किया तथा अध्यक्ष दिनेष खोरवाल ने वोट ऑफ थैक्स दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री कृष्ण गोपाल पाराषर द्वारा किया गया।
(दिनेष खोरवाल)
अध्यक्ष
मो. 9001196182