रक्षाबंधन महोत्सव कार्यक्रम की पत्रिका का विमोचन

णमोकार महामंत्र जाप अनुष्ठान मैं आज रक्षाबंधन महोत्सव कार्यक्रम की पत्रिका का भव्य विमोचन हुआ विदित है कि 11 अगस्त को यह कार्यक्रम विद्यासागर तपोवन में गुरु मा संगम मति माताजी के सानिध्य में होने जा रहा है इसी कार्यक्रम की पत्रिका का आज भव्य विमोचन णमोकार जाप अनुष्ठान में किया गया
विमोचन करने में प्रदीप पाटनी सुनील जैन होकरा उत्तमचंद पाटनी कमल बड़जात्या कमल सोगानी ताराचंद सेठी महावीर अजमेरा आदि उपस्थित थे आज णमोकार महामंत्र अनुष्ठान में दिलीप भारती सोगानी ईशा मीनल सोगानी परिवार ने माता जी को शास्त्र भेंट किए एवं दीप प्रज्वलन किया रात्रि में 8:00 से 9:00 णमोकार जाप अनुष्ठान में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने णमोकार का जाप कर अनुष्ठान को पावन किया
संगम मति माताजी ने प्रवचन देते हुए कहा कि आलस्य का त्याग करें आलस्य जीवन को अंधकार युक्त बना देता है मानव जीवन मिला है पुरुषार्थ करने के लिए आलसी बनने के लिए नहीं जीवन की कीमत समझे व्यर्थ ना जाने दे

error: Content is protected !!