अमृत महोत्सव के तहत धूम धाम से मनाया जाएगा स्वत्नत्रता दिवस

*छात्र छात्राओं को शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन, मार्च पास्ट और विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की करवाई जा रही है तैयारियां*
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
केकड़ी 10 अगस्त(पवन राठी)/ निकटवर्ती ग्राम बीरवाडा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आजादी के 75वे अमृत उत्सव के तहत इस बार स्वत्रंता दिवस बड़े धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा। समारोह के लिए विभिन्न प्रकार की तैयारियां जोरों पर है। संस्था प्रधान महेंद्र कुमावत ने बताया कि शिक्षक अब्दुल गफ्फार देशवाली के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं को शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन ,मार्च पास्ट और विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की तैयारी करवाई जा रही है । शिक्षिका सीतल सोलंकी एवं रितु रानी के नेतृत्व में छात्र छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी भी करवाई जा रही है । कोरोना काल के चलते पिछले 2 साल के बाद विद्यालय में इस प्रकार का बड़ा प्रोग्राम आयोजित होगा जिसमें बच्चे सम्मिलित होंगे जिसको लेकर बच्चों में भी काफी उत्साह जोश देखा गया है और बच्चे बढ़-चढ़कर सभी कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। कार्यक्रमों की सफलता के लिए एक कमेटी बनाई गई है जिसके प्रभारी शिक्षक बजरंग लाल खाती को बनाया गया है ।
14 अगस्त को सभी छात्र छात्राओं द्वारा तिरंगा रैली निकाल कर सभी ग्रामीण जनों को प्रोग्राम में सम्मिलित होने के लिए आह्वान किया जाएगा।

error: Content is protected !!