विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस 14 अगस्त को सभी मंडलो में मौन जुलूस

शहर के सभी मंडलो का गांधी भवन चौराहा पर होगा संगम

अजमेर 10 अगस्त। भाजपा शहर जिला अजमेर के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाड़ा नेतृत्व में विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस पर सभी मंडलो से मौन जुलूस निकाला जायेगा, सभी मंडलों में संयोजक व सहसंयोजक नियुक्त कर जिम्मेदारी दी गई है।
शहर जिला संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि मौन जुलूस रविवार को शाम 5 बजे से मौन जुलूस का संचालन सभी मंडलो में किया जायेगा आर्य मंडल के नरेन्द्र सोनी को संयोजक व सह-संयोजक जीवन तेजी वैदिक यात्रालय, केसर गंज, आदर्श मंडल के रोमेश मिश्रा व सहसंयोजक दिलीप शर्मा मांर्टिडल ब्रिज के नीचे से, झलकारी बाई मंडल के संयोजक गौरव उपाध्याय व सहसंयोजक चेतन माली, गायत्री मंदिर, तोपदड़ा रेल्वे फाटक के पास से, पृथ्वीराज मंडल के संयोजक अनिल नरवाल व सहसंयोजक जातवेद सोनी, राजकीय संग्राहलय, गोल प्याऊ से, दाहरसेन मंडल के संयोजक सत्येन्द्र शर्मा व सहसंयोजक विक्रम सिंह राठौड़ आगरा गेट चौराहा से, बजरंग मंडल के संयोजक गोपाल शर्मा व सहसंयोजक अजय नरूका, क्षेत्रपाल कचहरी रोड़ से, पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के संयोजक सुभाष जाटव व सहसंयोजक अरविन्द पाराशर नया बाजार चौपड़ से गांधी भवन, अजमेर तक मौन जुलूस निकाला जायेगा।
शहर जिला संयोजक राजेश घाटे ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों मे अंराई मंडल के संयोजक नाथू नुवाद, सहसंयोजक रामस्वरूप बस स्टैण्ड से पावर हाऊस अराई, किशनगढ़ मंडल के संयोजक विश्म्बर वैष्णव व सहसंयोजक कमल कुमावत सरवाडी गेट से अम्बेडकर सर्किल किशनगढ़ शहर, सिलोरा मंडल का संयोजक सीमा अखावत व सहसंयोजक लक्ष्मण पहलवान मालियों की वाड़ी से मुख्य बाजार सिलोरा, मदनगंज मंडल के संयोजक कमल जैन व सहसंयोजक सुशील दाधिच मैन चौराहा से सिटी रोड मदनगंज, सुरसुरा मंडल के संयोजक शिवराज जाट व सहसंयोजक गणपत जांगिड़ बालाजी मंदिर से तेजा मंदिर सुरसुरा तक, बोराड़ा मंडल के संयोजक रामदेव बोराड़ा पाच्या व सहसंयोजक दशरथ सिंह बारोडा चौराहा से मौन जुलूस का संचालन करेगें। इसी जुलूस में सभी मण्डलों के बूथ अध्यक्ष व सदस्य भाग लेगें।
शहर जिला संयोजक ज्ञातव्य है कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत का संकल्प एवं नए भारत के सपने को साकार करने हेतु सभी देशवासी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। विभिन्न कार्यक्रमों एवं संकल्पों के साथ हम सभी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहें हैं। गांव, गरीब, किसान, शोषित एवं वंचितों के मसीहा के रूप में निरंतर कार्य कर रहे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विगत स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व भारतविभाजन को याद करते हुए कहा था कि देश के बटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जासकता, उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा ‘‘बटवारे में विस्थापित होने वाले और अपनी जान गंवानेवाले हमारे लाखों भाईयों और बहनों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को‘‘विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस’’ के तौर पर मनाने का फैसला किया था’’, तथा 12 से 14 अगस्त प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा।
कंवल प्रकाश किशनानी
संयोजक
9829070059

error: Content is protected !!