दिनांक 10.08.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास एवं दूरभाष पर नितदिन पशुओं को उपचार न मिलने एवं उनकी मृत्यु हो जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिसके संबंध में जिला प्रमुख द्वारा कड़े कदम उठाते हुऐ पशुपालन विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों के साथ बैठक आयोजन कर वर्तमान में पशुधन को हानि पहुचा रहा लम्पी वायरस के रोकथाम के संबंध में चर्चा की। बैठक अन्य बिन्दुओं के साथ संज्ञान में आया कि श्रीमान् सचिव, पशुपालन विभाग, राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार कार्यालय संयुक्त निदेषक, पशु पालन विभाग, अजमेर के अधीन 4 पशु चिकित्सा अधिकारियों एवं 12 पशुधन सहायको को संयुक्त निदेषक, पशुपालन विभाग, जोधपुर मे अस्थायी नियुक्त किया हुआ है। जिस हेतु जिला प्रमुख द्वारा माननीय लालचन्द कटारिया, मंत्री पशुपालन को पत्राचार कर अवगत कराया कि लम्पी रोग उपचार न मिलने के कारण अधिक से अधिक पशुओ में जिले में पांव पसार चुका है जिसका प्रभाव अजमेर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रांे में साफ दिखाई दे रहा है। पशुपालन विभाग अजमेर के आकडो के अनुसार जिले में 37000 पशु आगामी दिनों में रोग ग्रस्त हो सकते है एवं आज दिनांक तक 216 पशुआंे की मृत्यु हो भी चुकी है। आगामी दिनांे अजमेर जिले में ओर पशुधन हानि न हो इस हेतु जिला प्रमुख द्वारा संयुक्त निदेषक, पशुपालन विभाग, जोधपुर में लगाये गये अधिकारियों/कर्मचारियो को जिला संयुक्त निदेषक, कार्यालय अजमेर के लिये कार्यमुक्त करने हेतु पत्राचार किया गया।
साथ ही जिला प्रमुख ने पशुपालन विभाग के जिला स्तरीय, ब्लाक स्तरीय एवं ग्रामीण स्तरीय अधिकारियों/कार्मिकों सें आग्रह किया कि आप अपनी सेवा से अधिक से अधिक पषुओं को लाभ पहुचाऐं और लम्पी रोग के रोकथाम संबंधी उपायों को ग्रामीणजन से साझा कर पशुधन को बचाने का कार्य करें।
दीपक कादीया
7737597589