उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल पर “विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस” का आयोजन आज अजमेर रेलवे स्टेशन के प्रथम श्रेणी गेट हॉल में किया गया । 14 अगस्त को अवकाश के मद्देनजर अजमेर मंडल पर इस आयोजन के अंतर्गत आज स्वतंत्रता सैनानियों के परिवार के सदस्यो का मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सम्मान किया गया एवं उनसे आजादी की लड़ाई में इन स्वतंत्रता सेनानियों के संस्मरण जानने का सभी को अवसर प्राप्त हुआ। सम्मानित होने वालों में स्वतंत्रता सेनानी के परिजन के रूप में श्री दीनबंधु चौधरी तथा विभाजन के समय विभाजन की विभीषिका झेलने वाले पाकिस्तान से आये परिवार के परिजन के रूप में श्री कंवल प्रकाश जी किशनानी, श्री तुलसी जी सोनी, श्री ईश्वर दास जी केशवानी जी, श्री मोहन तुलसानी जी इत्यादि शामिल रहे। इस अवसर पर विभाजन की विभीषिका की स्मृति के रूप में स्टेशन पर फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार व संदीप चौहान, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री अरुणांगशु सरकार तथा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री हेमंत सुलानिया सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
हिंदुस्तान का बंटवारा पिछली शताब्दी की बड़ी त्रासदी में एक है। लाहौर में और पूरे पश्चिम पंजाब व सीमा प्रांत से भारत आने वाले लोगों के घर धू-धू कर जल रहे थे हजारों लाखों के काफिले छोटा मोटा सामान लेकर छोटे बच्चों को उठाए महिलाओं को बीच में रखकर बड़े बूढ़ों को संभालते हुए भारत की ओर आ रहे थे जगह जगह पर लूटपाट अपहरण व हत्या हो रही थी। विभाजन की इस पीड़ा को याद कर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते है।
इसी विभिषिका की स्मृति में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया गया है। इस अवसर पर भारतवर्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका ने सभा में पधारे स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का आभार प्रकट किया एवं सभी से अनुरोध किया कि इस वर्ष 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी अपने घर पर तिरंगा अवश्य लहराए।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर