केकड़ी 12 अगस्त (पवन राठी) / राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर 16 अगस्त मंगलवार को राज्य के समस्त जिला कलेक्टर उपखण्ड व तहसीलदार को आंदोलन का ज्ञापन सौंपा जाएगा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष शम्भूसिंह राठौड़ ने बताया कि तहसीलदार डूंगला जिला चित्तौड़गढ़ का पद सेवानिवृत्ति से रिक्त होने पर जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को अग्रिम आदेशों तक चार्ज लेने के आदेश किए परंतु राजस्व सेवा परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा अपना दबदबा बनाने के लिए जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ को आंदोलन की धमकी देकर आदेशों को निरस्त करने की मांग की जा रही है जबकि जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ द्वारा नियमानुसार ही आदेश जारी किए गए है। अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी की पदोन्नति भी तहसीलदार के पद पर होती है व राजस्थान भू राजस्व अधिनियम 1956 के तहत भी तहसीलदार का पद रिक्त होने पर वरिष्ठ अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को चार्ज दिए जाने का नियम है तथा
राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ की प्रमुख शासन सचिव राजस्व से हुई वार्ता में भी सहमति के आधार पर गत दिनों राजस्व विभाग ने पत्र जारी कर उक्त संबंध में नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु राजस्व मंडल को पत्र जारी किया है जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ के नियमानुसार किए गए आदेश का गलत विरोध किया जा रहा है जबकि पूर्व में राजस्व मंडल द्वारा इस तरह के आदेश जारी कर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों को कार्य व्यवस्थार्थ तहसीलदार के पद पर लगाया है जो वर्तमान में कार्यरत है।
संघ के प्रदेश महामंत्री टिल सिंह महेचा ने बताया कि 16 अगस्त मंगलवार को राजस्व विभाग के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारी समस्त जिलों में जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार को राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने तथा जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ के आदेश को निरस्त नही करने बाबत मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन देकर निवेदन करेंगे।
शुक्रवार को इस संबंध में संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंभू सिंह राठौड़ के नेतृत्व में निबंधक राजस्व मंडल अजमेर को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन देते समय जिला कलेक्ट्रेट अजमेर के अध्यक्ष अतुल भार्गव, प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश सैनी, राजेश चौधरी, मुकेश अजमेरा सहित कर्मचारी अन्य कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।
