आज दिनांक 12 अगस्त 2022 – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा राम भवन के सामने शास्त्री नगर सेवा केंद्र पर सर्वधर्म मैत्री संघ को रक्षा सूत्र बांधा। इस अवसर पर सभी ने गायों में फैल रहे लंपी वायरस के लिए के सभी धर्म के ओर से प्रार्थना की और आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत पार्षद कपिल सारस्वत सहित सर्वधर्म मैत्री संघ ने राष्टीय ध्वज को सैल्यूट किया। बी.के हीना ने सभी को आत्म स्मृति का तिलक लगाया।
सेवा केंद्र की संचालिका बी.के आशा ने मंगल कामना करते हुए कहा की रक्षा बंधन भाई बहन का पवित्र प्यार का यादगार है। मीठा मुख कराने का आध्यात्मिक और वैज्ञानिक रहस्य यही है। हम एक दूसरे मधुर बोले, मीठा बोले जिससे हमारे परिवार में शांति बनी रहे। तिलक लगाने का अर्थ यह है की आत्मा का निवास स्थान यही है और चावल लगाने भावार्थ यह चावल बीज है और आत्मा बीज स्वरूप है अक्षत का अर्थ जिसका का कभी क्षय नहीं होता है इसलिए आत्मा अजर अमर अविनाशी है, आत्मा का विनाश नहीं होता है।
इस अवसर सभी का परिचय सर्व धर्म मैत्री के सदस्यों का परिचय अध्यक्ष प्रकाश जैन ने कराया और सभी का आभार व्यक्त किया और कहा की सर्वधर्म मैत्री संघ को 14 साल हो गए तथा राखी बंधवाते हुए इतना समय निकल गया कुछ पता ही नही पड़ा।
इस अवसर पर डॉक्टर सुरेश अग्रवाल, मोहम्मद अली बोरा, फादर सन्नी कुमार, मधु मेहरा, अजित कुमार दुआ, जे.एस सोखी इत्यादि और बी.के कीर्ति, बी.के पूनम और बी.के ओम प्रकाश भाई मौजूद रहे ।
बी.के. रमेश
मो. 9887628410
