केकड़ी 13 अगस्त (पवन राठी)
केकड़ी में राम कन्या ग्रुप एवं स्थानीय प्रशासन व स्कूली छात्र छात्राओं के साथ विशाल भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसका शुभारंभ उपखंड अधिकारी विकास पंचोली एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने नगरपालिका परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपखंड अधिकारी विकास पंचोली अपने मासुम पुत्र के साथ पैदल तिरंगा लिए हुए पटेल मैदान होते हुए हायर सेकंडरी स्कूल, तीन बत्ती चोराहा, अजमेरी गेट घंटाघर होते हुए मुख्य बाजार होते हुए खिड़की गेट पहुंचे उसके बाद पुनः तेलियान मंदिर होते हुए नगर पालिका आकर समाप्त हुई
इस दौरान हजारों स्कूली छात्र छात्राओं ने तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग करते हुए अपने हाथों में तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयघोष करते हुए नजर आए । केकड़ी में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में शिक्षा विभाग से शिक्षक शिक्षिकाए व पुलिस के जवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । तिरंगा यात्रा के दौरान केकड़ी का प्रत्येक व्यक्ति और विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग देश भक्ति में डूबे नजर आए । शहर के बाजारों से जब यह रेली निकली तो विद्यार्थियों का जोश देखकर उपस्थित जनसमूह ने भी उनके साथ आजादी के नारे लगाए
उपखंड अधिकारी विकास पचोली ने कहा कि केकड़ी मे राम कन्या ग्रुप के सहयोग से निकाली गई तिरंगा यात्रा में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसके चलते शहर में देश भक्ति की बयार बही और लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला । अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने कहां की आजादी की अमृत महोत्सव के तहत मनाए जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं । शनिवार को राम कन्या ग्रुप के तत्वधान में तिरंगा यात्रा निकाली गई इस दौरान छात्र छात्राओं को तिरंगे वितरित किए गए इस दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था । रामकन्या ग्रुप के डायरेक्टर बालमुकुंद वैष्णव ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत तिरंगा रैली निकाली गई जिसमें उपखंड प्रशासन नगर पालिका प्रशासन सदर थाना सिटी थाना मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय व केकड़ी शहर के तीनो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधानों शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया । वैष्णव ने बताया कि रामकन्या ग्रुप द्वारा क्षेत्र में जगह-जगह तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है वही 8000 छात्र छात्राओं को तिरंगा वितरित किए गए हैं।