ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर 786 तिरंगों का वितरण

मदरसे की बच्चियों ने पेश किए देशभक्ति के तराने
अजमेर,():आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे आजदी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रविवार को अजमेर शहर तिरंगा मय नजर आया, गली मोहल्लो से लेकर प्रमुख बाजारों तक में तिरंगा रैलियां निकाली गई, तो वहीं जिले के उपखंडों केकड़, पुष्कर, नसीराबाद, किशनगढ़, भिनाय, ब्यावर में भी तिरंगा यात्रा के आयोजनों से देशभक्ति से सराबोर नजर आया। सूफी संत ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर 786 तिरंगों का वितरण किया और तिरंगा रैली निकाली गई। इस अवसर पर मदरसे की बच्चियों ने देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुतियां दी।
दरगाह के बाहर 786 तिरंगों का वितरण:
अजमेर विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बाहर रविवार को देशभक्ति का माहौल देखने को मिला मौका था स्वतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 786 तिरंगों का वितरण किया, इस मौके पर मदरसे की छात्राओं देशभक्ति तराने गाकर माहौल को देश भक्ति में बदल दिया। तिरंगा वितरण कार्यक्रम के संयोजक नवाब हिदायत उल्ला ने बताया की हर वर्ष स्वतंत्र दिवस से एक दिवस पूर्व ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर तिरंगा वितरण का कार्यक्रम किया जाता है आजादी के अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष 786 तिरंगा का वितरण किया गया जिसके पीछे मूल उद्देश्य यह रहा कि जिस तरह से यह संख्या हमारे धार्मिक महत्व की है उसके अनुसार हम अपने देश को भी और प्रेम करते हैं। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर भावना गर्ग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामपाल जाट, स्थानीय लोगों और जायरीन तिरंगे वितरित कर राष्ट्रीय पर्व और अमृत महोत्सव की जानकारी दी और प्रेरित किया कि सभी अपने घरों पर तिरंगा फहरा कर राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास से मनाया। रैली के दौरान इदार दावत उल हक संस्था ऊटडा की छात्राओं ने देश भक्ति के तराने गाए और मादरे वतन जिंदाबाद के नारों से माहौल को गुंजायमान कर दिया। कार्यक्रम में मोहम्मद शब्बीर खान, अंजुमन सदस्य सैयद फजले हसन चिश्ती, हाजी सरवर सिद्दीकी,मौलाना अयूब कासमी, पीर नफीस मियां चिश्ती, जि़ला बार ,सोसि,शन के सदस्य हाजी फैय्याज उल्ला, पार्षद मौहम्मद शाकिर,बोहरा समाज के मोहम्मद अली बोहरा शब्बीर अली शेख हातिम , आरिफ हुसैन, सलमान खान, कयूम खान, अब्दुल नईम खान, अकबर हुसैन भूपेंद्र चौहान, दिलीप शामनानी, जोधा टेकचंदानी, मास्टर अताउर रहमान, साकिब, अल्लादीन, मौलाना मोहसिन, अलाउद्दीन, सलमान, उस्मान घडिय़ाली,
महाराणा प्रताप स्मारक गूंजा देश भाक्ति नारों से:
अमृत महोत्सव के अवसर पर दरगाह कमेटी, दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर द्वारा संचालित ख्वाजा मॉडल स्कूल ने तिरंगा रैली निकाली। रैली जब जिला कलक्टर अंशदीप के निवास स्थान पर पहुंची तो वहां स्वयं जिला कलक्टर ने सपरिवार रैली का स्वागत किया। दरगाह कमेटी सदर सैयद शाहिद हुसैन रिज़्वी ने कलक्टर को गुलदस्ता, मिठाई और तिरंगा भेंट किया। कलक्टर द्वारा भी बच्चों को उपहार भेंट किए गए। रैली के दूसरे चरण में सभी बच्चे अरावली पहाड़ी के बीच स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पहुंचे। स्मारक पर बच्चो ने देश भक्ति नारे लगाए और तिरंगा लहराया। उपाध्यक्ष मुनव्वर खान ने सभी को अमृत महोत्सव की बधाई दी और शहीदों के बलिदानों से प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर दरगाह कमेटी सदस्य सपात खान, सहायक नाजि़म डॉ आदिल, प्राचार्य राजीव अरोड़ा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
आकर्षण रहे तिरंगा छात्र
रैली के दौरान विद्यालय के तीन छात्र शौर्यवद्र्धन, मोहम्मद हसन और सैयद महमूद हुसैन केसरीया, सफेद और हरे रंग के कपड़े पहन कर जो सभी के लिए आर्कषण का केन्द्र रहे। जहां जिला कलक्टर ने स्वयं सपरिवार इन बच्चों के साथ तस्वीर खिंचवाई वहीं स्मारक पर कई सैलानियों ने भी बच्चों के साथ तस्वीरें ली।

error: Content is protected !!