सकल अग्रवाल समाज अजमेर की विशाल तिरंगा पदयात्रा निकाली गयी

अग्रवाल समाज के सैकड़ों पुरूषों, महिलाओं व बच्चों ने उत्साह से तिरंगा यात्रा में भाग लिया

अजमेर 14 अगस्त ( ) आजादी की 75वी वर्षगाँठ अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सकल अग्रवाल समाज अजमेर की और से 14 अगस्त रविवार को प्रातः 11रू00 बजे से तिरंगा पदयात्रा निकाली गयी यह रैली सोनी जी की नसिया, आगरा गेट से प्रारम्भ होकर, आगरा गेट, नया बाजार चौपड़, गोल प्याऊ, पुरानी मंडी, मदार गेट, गांधी बाजार होते हुए स्टेशन रोड स्थित गांधी भवन पर समापन हुआ।
प्रमुख समाजसेवी अशोक पंसारी, डॉ विष्णु चौधरी व गिरधारीलाल मंगल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस यात्रा को सफल बनाने हेतु अजमेर की सभी प्रमुख अग्रवाल संस्थाओं व धड़ों के पदाधिकारियों तथा प्रमुख अग्रबन्धुओं व मातृशक्ति एवम नन्हे मुन्ने बच्चों ने भाग लिया
इस यात्रा को सफल बनाने में मुख्य रूप से अशोक पंसारी, डॉ विष्णु चौधरी, गिरधारीलाल मंगल, शैलेन्द्र अग्रवाल, प्रदीप बंसल, प्रवीण अग्रवाल, महेन्द्र जैन मित्तल व संदीप बंसल आदि आयोजक गणों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
आजादी की 75वी वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में सकल अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा आयोजित तिरंगा पदयात्रा को प्रसिद्ध समाज सेवी रमेश चंद अग्रवाल ने तिरंगे के साथ शुरुआत की रैली में सबसे आगे ई रिक्शा में देशभक्ति के गाने, उसके पीछे घोड़ी पर तिरंगा झंडा लेकर बैठा युवक, उसके पीछे बैंड बाजों पर देशभक्ति के गानों की धुन पर झूमते समाजबंधु, युवा व मातृशक्ति तथा उनके पीछे सैकड़ों की संख्या में तिरंगा झंडा हाथों में लिए समाजबंधु, मातृशक्ति व युवा पूरे उत्साह के देशभक्ति के नारे लगाते हुए तिरंगा रैली में शामिल हुए। रैली मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर अनेक सामाजिक संस्थाओं व व्यापारिक प्रतिष्ठानों की और से पुष्पवर्षा, माल्यार्पण, शीतल पेय पदार्थ वितरण कर स्वागत किया गया। रैली का समापन गांधी भवन में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस विशाल तिरँगा रैली में मुख्य रूप से उपमहापौर नीरज जैन, अशोक पंसारी, डॉ विष्णु चौधरी, गिरधारीलाल मंगल, रमेशचन्द अग्रवाल, विष्णुप्रकाश गर्ग, सुबोध जैन शैलेन्द्र अग्रवाल, प्रदीप बंसल, महेन्द्र जैन मित्तल, संदीप बंसल, प्रवीण अग्रवाल, सतीश बंसल, विमल गर्ग, गोपाल गोयल लोकेश अग्रवाल , ओमप्रकाश गर्ग गोटेवाले, रामचरण बंसल, आंनद गोयल, सुनील गोयल, विष्णु मंगल, प्रमोद डीडवानिया, संदीप गोयल, अनिल गोयल,धनेश गोयल, महेश चंद मंगल, देवदत्त अग्रवाल, श्रीमती सुनीता बंसल, दीप्ति गोयल, गिरिराज अग्रवाल, श्रीमती कमलेश मंगल, श्रीमती अंजना पंसारी, शशि अग्रवाल, अनिता बंसल, नरेन्द्र बंसल, जवरी लाल बंसल, अशोक गोयल, अशोक गर्ग, मनीष गोयल, जय गोयल, राहुल गोयल, संजय अत्तार, केदारनाथ रूपनगढिया, रमाशंकर अग्रवाल, सुरेश गोयल, चांदकरण अग्रवाल रितेश गर्ग, रमेशचन्द मित्तल, दिनेश जैन गोयल, अगम प्रसाद मित्तल, राजेन्द्र अग्रवाल, अजेयपाल चौधरी, गोविंद नारायण कुचिल्या, अविनाश गुप्ता, दीपक अग्रवाल, श्रीराम फतेहपुरिया, पीयूष अग्रवाल, सुशील कंदोई, राजकुमार गर्ग, विनोद अग्रवाल, बृजेश अग्रवाल, सुरेन्द्र मित्तल, विनय गुप्ता, अरविंद गर्ग, नितेश बिंदल, नितेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, संजय अत्तार, राजेन्द्र गर्ग, नरेन्द्र डीडवानिया, कैलाश अग्रवाल, स्मिता बंसल, ज्योत्सना मित्तल, सुमन गोयल, रेणु मित्तल, कविता अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, दीपेश बंसल, छोटेलाल गोयल, नवल किशोर गोयल, ज्योति रायपुरिया, मनोज गर्ग, लोकेश चौधरी, हेमन्त अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, बालकिशन मित्तल, कृष्ण गोपाल गोयल, प्रवीण बंसल सहित कई प्रमुख समाजबंधु मौजूद थे।

शैलेन्द्र अग्रवाल
सदस्य, तिरंगा यात्रा आयोजन समिति

error: Content is protected !!