अजमेर 14 अगस्त ।शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 1115 यूनिट ब्लड डोनेट कर एक इतिहास रच दिया गया।
संस्था के सुभाष काबरा ने बताया कि शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन राजस्थान पुलिस व संजीवनी रक्त क्रांति संगठन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया इस रक्तदान शिविर में रक्तवीरो के द्वारा कुल 1115 युनिट रक्तदान कर शहीद भगत सिंह जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई ।
शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के रक्तदान शिविर को लेकर सुबह से ही शहरवासियों में अति उत्साह देखा गया जिसके तहत रक्तवीरो का काफिला समय के अनुसार धीरे- धीरे बढ़ता रहा। प्रातः 9ः45 पर 100, 10ः50 पर 3ः00, 11ः30 पर 500, दोपहर 1ः15 पर 750, 3ः45 पर 1000 युनिट पूरे हो गये । सायं 4ः00 बाद संस्था के सदस्यों द्वारा रक्तदान करने का सिलसिला जारी रहा जिसके तहत संख्या 1115 युनिट पहुंच गई ।
पुलिस महानिदेशक रूपैन्द्र सिघ ने भी अपने साथी पुलिस वालो के साथ रक्तदान किया। इस अवसर पर जिला सत्र न्यायधीश मदन लाल भाटी ,पुलिस अधीक्षक चूना राम ,अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक विकास सागवान, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन चेतन चौधरी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, दक्षिण विधायक अनिता भदेल, पुर्व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत , कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, महेन्द्र रलावता, पूर्व यू.आई. टी अध्यक्ष धर्मश जैन, भारती श्रीवास्तव, बी.पी सारस्वत,गजेन्द्र रलावता, गणमान्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
यह शामिल थे हॉस्पिटल- डॉक्टर साकेत सारस्वत के नेतृत्व में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के द्वारा 277 युनिट, भरत शर्मा के नेतृत्व में सवाई मानसिंह हॉस्पिटल जयपुर के द्वारा 257 युनिट, डॉ अखिल के नेतृत्व में संतोष दुर्लभजी हॉस्पिटल जयपुर के द्वारा 102 युनिट जुनैद खान के नेतृत्व में मित्तल हॉस्पिटल अजमेर के द्वारा 78 युनिट, राजेश पवार के नेतृत्व में यज्ञ नारायण हॉस्पिटल किशनगढ़ के द्वारा 86 युनिट, डॉक्टर टीसी के नेतृत्व में क्षेत्रपाल हॉस्पिटल अजमेर की द्वारा 86 युनिट ,डॉक्टर राजवंशी के नेतृत्व में एचकेएच ब्यावर द्वारा 100 युनिट, डॉक्टर संतोष के नेतृत्व में महिला चिकित्सालय सांगानेर जयपुर 50 युनिट डॉक्टर अशोक पुजारा के नेतृत्व में महिला चिकित्सालय अजमेर के द्वारा 85 युनिट रक्त एकत्रित किया गया ।
कार्यक्रम की व्यवस्था करवाने में शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के सुभाष काबरा, महेंद्र सिंह राठौड़, नारायण गुर्जर, गुरविन्द्रर सिंह सहमी, कुलवंत सिंह कोचर, मनोज सेन,विमल काबरा, चंद्र प्रजापति, हर्ष चौहान, वसीम सिद्दीकी, पूनित दाधिच, समीर शर्मा सुकेश जैन और कृष्णा शर्मा व संजीवनी रक्त क्रांति संगठन के सुमित खण्डेनवाल , लोकेश चौहान, कमल कुमार, पायल जैन, नितिन अरोड़ा का सहयोग रहा