*आम आदमी पार्टी कार्यालय में गूंजा जन गण मन*

*आप जिला कार्यालय में मनाया स्वतंत्रता दिवस*

*भारत आज 15 अगस्‍त 2022 को अपना 75वां स्‍वतंत्रता दिवस मना रहा है* इस अवसर पर आम आदमी पार्टी अजमेर जिला मुख्यालय पर अजमेर लोकसभा कोऑर्डिनेटर मीना त्यागी ने सुबह 10:00 बजे ध्वजारोहण कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अजमेर लोकसभा कोऑर्डिनेटर मीना त्यागी ने कार्यकर्ताओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज भी देश में आजादी के 75 सालों बाद भी जातिवाद, धार्मिक असहिष्णुता, भ्रष्टाचार, आर्थिक और सामाजिक असमानता, गरीबी, अज्ञानता, अशिक्षा, अनियंत्रित जनसंख्या जैसी अनेक भीषण समस्याएं देश के सामने व्यवधान बन के खड़ी हैं। हालांकि हमने काफी उन्नति भी हासिल की है, लेकिन कई क्षेत्रों में अब भी समाज का समग्र रूप से विकास नहीं हो पाया है आज जो भ्रष्टाचार व्याप्त दोनों राजनैतिक पार्टियां हैं जो कि इतने सालों तक राज करती आई है लेकिन अब और नहीं हमें अजमेर ही नहीं पूरे राजस्थान व हिंदुस्तान को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है क्योंकि जब तक भ्रष्टाचार रहेगा आम आदमी कभी भी उभर नहीं पाएंगा पार्टी का सर्वप्रथम यही उद्देश्य है कि भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है आर्थिक विकास का फल सभी को समान रूप से नहीं मिल पाया है, नतीजतन अमीर और गरीब के बीच की खाई और अधिक चौड़ी हुई है और धन कुछेक हाथों में केंद्रि‍त होता गया है। इस मौके पर मनीष मलोहत्रा, हेमन्त गेहरवाल, हेमलता, शलेश वर्मा,दीपक,राजेश नायक,चंदर बलानी,विमल बुंदेल,मनप्रीत,प्रियंका,अनुराधा, अनु, रेनू गुप्ता व अन्य कार्यकर्त्ता शामिल रहें।

पृथ्वी सिंह नरूका
आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर

error: Content is protected !!