श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जिला परिषद अजमेर में किया गया ध्वजारोहण

दिनांक 15.08.2022। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ व आजादी के अमृत महोत्सव पर जिला परिषद अजमेर में किया गया ध्वजारोहण। जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा एवं समाजसेवी श्री भंवर सिंह पलाडा द्वारा सर्वप्रथम षिव भगवान की पूजा अर्चना कर देष की खुषहाली की प्रार्थना की गई। कार्यक्रम के शुभारम्भ में पुलिस के सषस्त्र जवानों का जिला प्रमुख द्वारा परेड निरीक्षण किया गया। परेड निरीक्षण पश्चात् सषस्त्र जवानों द्वारा जिला प्रमुख को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तय समय प्रातः 8.15 बजे जिला प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण पश्चात् मधुर ध्वनि में राष्ट्रीयगान गाया गया। इस उपरान्त सषस्त्र जवानों द्वारा जिला प्रमुख की आज्ञा उपरान्त विर्सजन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
ध्वजरोहण कार्यक्रम कें पश्चात् श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर, समाजसेवी श्री भंवर सिंह पलाडा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री हेमन्त स्वरूप माथुर द्वारा करीब 74 अपने- अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी एवं संस्था को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में समाजसेवी श्री भंवर सिंह पलाडा, युवा नेता श्री षिवराज सिंह पलाडा, श्री हगामी लाल चौधरी उपजिला प्रमुख, श्री दिलीप पचार जिला परिषद सदस्य, श्री हेमन्त स्वरूप माथुर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर सहित जिला परिषद के समस्त अधिकारिगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अधीनस्थ विभाग के श्री अनुज पिंगोलिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर श्री आई.सी. खण्डेलवाल, अधिषाषी अभियंता (वाटरषैड), श्री अरूण शर्मा व श्री भगवती प्रसाद शर्मा अति0जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक, अजमेर, श्री प्रफुल्ल चौबीसा, अतिरिक्त निदेषक समाज कल्याण विभाग, श्रीमती रेणू रूद्रा जिला आयोजना अधिकारी, श्रीमती विमलेष, अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री पुष्पेन्द्र सिहं, अधिकारी, अति. निदेषक (कृषि), सहित अधीनस्थ विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण रहे उपस्थित।
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर ने अपने उद्धबोधन में पधारे समस्त अतिथिगण एवं अजमेर जिले वासीयों को बताया कि आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहें है इस महोत्सव में जिले, राज्य ही नहीं देष में में प्रत्येक घर-घर पर तिरगां फहराया गया हैै, यह हमारी एकता व भाईचारे का प्रतीक है। तिरंगे के तीन रंग व चक्र अपने अपने महत्व को तो बताते ही है पर तिरंगा प्रत्येष देष वासी के लिए गौरव, घमण्ड एवं आत्मसम्मान का प्रतीक भी है। और यह इस महोत्सव के सफल कियान्वयन ने हमस ब देषवासीयों ने दर्षा दिया है। साथ ही जिला प्रमुख ने सभी उपस्थित अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं उपस्थित आमजन से यह आग्रह किया कि वर्तमान समय में राज्य एवं देष मे गौ माता की मृत्यु का कारण बन रही लम्पी वायरस जो अपने पैर पसार रहा है के रोकथाम लिए तन-मन-धन से कार्य किया जाये ताकि जिस तहर कोविड पर हमने विजय प्राप्त की गई उसी प्रकार कार्य कर गौ माता की रक्षा हम सब कर सके और गौधन जिसमें छत्तीस करोड देवी-देवताओं का निवास है बचा सके। सम्मान समारोह के अन्त में जिला प्रमुख ने सभी सम्मान प्राप्त करने वाले कर्मचारीयों/अधिकरीयों/समाजसेवी/संस्थाओं को बधाई दी व इसी प्रकार कार्य कर दूसरो को उदाहरण प्रेष करने व देष, राज्य एवं जिले के उत्थान हेतु जनकल्याणकारी कार्यो को करने हेतु तत्पर रहने को कहा। जिला प्रमुख ने अपने व्यक्तव्य में सभी अधिकारी एवं कर्मचारीयांे को अपनी कार्यषैली को ईमानदार व निष्ठापूर्ण बनाने हेतु कहां। साथ ही जगह जगह व्याप्त भष्टाचार को मिलकर समाप्त करने हेतु किया प्रेरित।

श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर द्वारा मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई कर आमजन को पहुंचाई जायेगी राहत
दिनांक 15.08.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को नियमित जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। जनसुनवाई में जिला परिषद एवं अधीनस्थ विभाग के साथ-साथ अन्य विभागो की परिवेदनाए भी प्राप्त होती है जिन पर जिला प्रमुख द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में जिला प्रमुख द्वारा दिनांक 16.08.2022 मंगलवार अपरान्ह् 12ः15 बजे से जिला परिषद परिसर स्थित अपने कक्ष में साप्ताहिक जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा। जनसुनवाई में सदैव की भांति नियमानुसार कार्रवाई कर आमजन को राहत पहुचाई जायेगी।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!