आज आज़ादी की 75वी सालगिराह के उपलक्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक उर्दू विद्यालय बड़ बढबाऊ अन्दर कोट मै मुख्य अतिथि के तौर पर पंचायत अंडरकोटियान के कार्यवाहक अध्यक्ष मुख्तार बक्श, पार्षद अज़हर खान, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अल्पसंखयक विभाग प्रदेश महासचिव एस एम अकबर रहे।और विशिष्ट अतिथि के तौर पर मोहम्मद सलीम उपस्थित रहे।
सुबह 8 झण्डा फहराया गया।
विद्यालय की प्रधानअध्यापक श्रीमति ऊषा शर्मा जी, जोएब शेख, फिरोज़ खान, अलमास चिश्ती, पवन भारध्वाज, रिजवाना तबस्सुम सहित सभी अध्यापक मौजूद रहे। सभी बच्चों ने मिलकर राष्ट्र गान गाया। अन्दर कोट पंचायत की और से सभी को मिठाई खिलाकर मुबारक बाद दी गई।
एस एम अकबर ने अपने संबोधन में जानकारी देते हुए बताया की बहुत खुशी की बात है की मेरे आग्रह पर अजमेर उत्तर विधानसभा कांग्रेस विधायक प्रत्याक्षी श्री महेन्द्र सिंह रलावता जी ने इस विद्यालय को 12 कक्षा तक करवाया है। इसके लिए श्री महेन्द्र सिंह रलावता का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया। जल्दी ही यहां के बच्चे अब 12कक्षा तक यहां अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। आज़ादी की 75वी सालगिराह की सभी को मुबारक बाद पेश की। कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
एस एम अकबर