आजादी की कीमत समझो त्याग और बलिदान की आधारशिला पर हमें आजादी मिली- संगम मति माताजी

आजादी का अमृत महोत्सव विद्यासागर तपोवन में 15 अगस्त को बड़े धूमधाम से मनाया गया प्रात काल 8:15 बजे ध्वजारोहण किया गया श्री दिगंबर जैन सामाजिक संसद के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी ने ध्वजारोहण किया के पश्चात संगम मति माताजी ने इस अवसर पर कहा कि आजादी का अर्थ समझे त्याग और बलिदान पर देश को आजादी मिली है हिंदी हमारी मातृभाषा है हमें अपने जीवन में हिंदी को महत्व देना पड़ेगा हिंदी से हिंदुस्तान की खुशबू आती है हिंदी ही हिंदुस्तान की आत्मा है ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप पाटनी ने कहा कि आजादी का यह जश्न जीवन भर सबको याद रहेगा

एक शाम देश के नाम सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन 15 अगस्त की रात्रि को णमोकार महामंत्र अनुष्ठान के पश्चात किया गया देशभक्ति के जज्बे को सलाम करते हुए भावनात्मक प्रस्तुतियां दी गई है पंचशील सोनी नगर छतरी योजना पार्श्वनाथ कॉलोनी एवं आसपास के सभी क्षेत्रों के जैन बंधु इस कार्यक्रम में शामिल हुए तिरंगा कैप एवं तिरंगा दुपट्टा लोगों ने लगा रखा था यशा जैन परि जैन मीहीका जैन प्रियंका सेठी बुलबुल जैन प्रीति जैन श्वेता छाबड़ा सिंपल पाटनी पूजा सेठी प्रिया गदिया हितांशी पाटनी आदि ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य कर कर यादगार परिदृश्य बना दिया कार्यक्रम स्थल पर तिरंगा लेकर श्रद्धालु नाच रहे थे और आजादी का यह महापर्व मना रहे थे आयोजन के पश्चात सभी कलाकारों को प्रदीप सरस्वती पाटनी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने कहा कि यह आयोजन हमेश हमें अमृत महोत्सव की याद दिलाता रहेगा महावीर अजमेरा कमल सोगानी कमल बड़जात्या बसंत सेठी मनीष सेठी मनीष अजमेरा विपिन चांदीवाल चंकी सेठी अशोक अजमेरा विशाल बड़जात्या आदि कार्यकर्ताओं ने आयोजन को ऊंचाइयां प्रदान की णमोकार महामंत्र अनुष्ठान में पार्श्वनाथ कॉलोनी महिला मंडल ने णमोकार मंत्र का जाप किया

error: Content is protected !!