मित्तल हॉस्पिटल एवं नर्सिंग कॉलेज में हर्षोल्लास से किया ध्वजारोहण

अजमेर, 16 अगस्त()। मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 76 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया। मित्तल हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल द्वारा राष्ट्रीयध्वज फहराया गया। इस मौके पर अन्य निदेशकगण डॉ दिलीप मित्तल, मनोज मित्तल, सार्थक मित्तल, श्रीमती मीनू मित्तल, श्रीमती संगीता मित्तल, श्रीमती मृदुला मित्तल सहित अनेक चिकित्सक एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। हॉस्पिटल की परम्परा के अनुसार स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण समारोह के मुख्य अतिथि हॉस्पिटल में भर्ती रोगी नारायण सिंह एवं बाल अतिथि निधि अडानी रहे। चिकित्सालय की सुरक्षा गार्ड टुकड़ी ने कमाण्डर शंकर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में राष्ट्रीयध्वज को सलामी दी। निदेशक सुनील मित्तल ने चिकित्सालय के समस्त कार्मिकों को आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इससे पहले चिकित्सालय के सीईओ एस के जैन, वाइस प्रेसीडेंट श्याम सोमानी, डिप्टी जनरल मैनेजर विजय रांका ने निदेशकगण एवं अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया। मित्तल कॉलेज ऑफ नर्सिंग में सुबह दस बजे ध्वजारोहण किया गया। कॉलेज की छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। प्राचार्य रविन्द्र शर्मा एवं उपाचार्य हिमांशु दाधीच ने अतिथियों की अगुवानी की।

error: Content is protected !!