आजादी के अमृतमहोत्सव के तहत 75 वी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अजमेर शहर व्यापार महासंघ व पुरानी मंडी व्यापारिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में पुरानी मंडी चौक पर महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। महासंघ के प्रवक्ता कमल गंगवाल व सीए विकास अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर अध्यक्ष गुप्ता ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए आजादी के योगदान में शहीदों के बलिदान व शौर्य का स्मरण किया और सभी को आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात सभी ने सामूहिक रूप से देश भक्ति के नारे लगाए और संगीत की धुन में देश भक्ति भाव से नृत्य कर आनंद लिया। समारोह के अंत में सभी व्यापारियों ने एक सुर में राष्ट्रगान गाया और भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगा कर समारोह का आनंद लिया। समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथि पार्षद नकुल खंडेलवाल व युवा समाजसेवी अनुराग जैन का अभिनंदन कर माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर किशन गुप्ता सहित मुकेश गोयल, संजय गोयल, विनोद अग्रवाल, संजय गुप्ता, कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, जय गोयल, नकुल खंडेलवाल, अनुराग जैन, राजकुमार गर्ग, बालेश गोहिल, गिरीश लालवानी, प्रेमसुख सुराना, राजीव निराला, आशीष गोयल, सूरज गोयल, नारायण बबना, दीपक बिंदल,गोपाल चौहान, दिनेश चौधरी, ललित अग्रवाल, अशोक गोयल, संजीव जैन, कालू सखरानी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महासंघ के प्रवक्ता कमल गंगवाल ने किया।
किशन गुप्ता
अध्यक्ष, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829007484