राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में आम नागरिक सहित सरकारी अधिकारीगण भी भेज सकते हैं प्रविष्टियां
अजमेर, 17 अगस्त। राजस्व मंडल अजमेर की ओर से राजस्व न्यायालयों की कार्यप्रणाली में सुधार एवं नवाचार की दिशा में आयोजित ‘‘राजस्व न्यायालयों द्वारा पारित निर्णयों के आधारभूत तत्व व विधिक (Basic Elements and Legal Expectations from the Decisions passed by Revenue Courts) विषयक राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के लिये प्रविष्टियां 31 अगस्त तक मंडल को भिजवायी जा सकेंगी।
राजस्व मंडल के अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह के निर्देशानुसार आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी,राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, राजस्व अधिकारी व कर्मचारी, अधिवक्ता एवं आम नागरिक हिस्सा ले सकते हैं। हिन्दी अथवा अंग्रेजी में भेजे जाने वाले निबंध के लिये अधिकतम शब्द सीमा एक हजार निर्धारित की गई है। मूल निबंध रचनाएॅ मंडल को ई-मेल आईडी bor-rj@nic.in अथवा निबंधक& राजस्व मंडल अजमेर के पते पर भिजवायी जा सकेंगी। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त निबंध मूल्यांकन में शामिल नहीं किए जाएंगे।
श्रेष्ठ रचनाओं के लिए प्रतिभागी होंगे सम्मानित
राजस्व मंडल के निबंधक महावीर प्रसाद ने बताया कि इन पांचों श्रेणियों के निबंधों का राजस्व मंडल स्तर पर गठित समिति द्वारा समीक्षा / मूल्यांकन कर प्रत्येक श्रेणी में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए प्रतिभागी का चयन किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को राजस्व मंडल की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।