(संस्कृत भारती अजयमेरु द्वारा आयोजित संस्कृत सप्ताह हुआ सम्पन्न)
संस्कृत भारती अजयमेरु के तत्वावधान में आयोजित संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत दो दिवसीय अंतर विद्यालय प्रतियोगिताओं का समापन मंगलवार को रीजनल कॉलेज के सभागार मे हुआ 2 दिनों तक चली इन प्रतियोगिताओं में पुष्कर रोड स्थित आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय के कक्षा दसवीं की छात्रा बहन प्रिया सांगवा ने वरिष्ठ वर्ग में संस्कृत श्लोक पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में विद्यालय के समूह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समूह गान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता समुह मे संगीता प्रजापति, करिश्मा शर्मा, सिया सवसिया,नैतिका साहू व हरिप्रसाद सम्मिलित थे।
विद्यालय के संस्कृत विषय के प्रमुख एवं आचार्या बबली चौहान के नेतृत्व में विद्यालय को यह उपलब्धि प्राप्त हुई विद्यालय की ओर से बुधवार को विद्यालय की वन्दना सभा में सभी विजेताओं तथा आचार्या का सम्मान किया जायेगा।
विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव योगेश गौड ने समिति की ओर से इस उपलब्धि को संस्कृत की सेवा बताते हुये सभी विजेताओं को बधाई दी।
