अजमेर के हर्ष अग्रवाल का बर्मिघम यू.के कॉमन वैल्थ कराटे में चयन

आज दिनांक 27 अगस्त 2022 – दिनांक 05 सितम्बर 2022 से 12 सितम्बर 2022 को आयोजित होने वाली 10वीं कॉमन वैल्थ कराटे चैम्यिनषिप जो कि बर्मिघम यू.के. में आयोजित होने जा रही है जिसमें अजमेर सागर विहार वैषाली नगर निवासी व रॉयन इन्टरनेषनल स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र 17 वर्षीय हर्ष अग्रवाल का चयन जुनियर कैटेगिरी माईनस 55 किलो भार वर्ग में हुआ है। हर्ष बर्रमिनगम में भारत का प्रतिनिधित्व करेगे। उल्लेखनिय है कि हर्ष पूर्व में 2018 में भी 9वीं कॉमन वैल्थ कराटे चैम्यिनषिप जो डरबन साउथ अर्फ्रीका में आयोजित हुई थी में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है तथा राष्ट्रीय व अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुके है।
यह जानकारी देते हुए अजमेर सचिव मनोज कुमार ने बताया कि हर्ष राजस्थान से अकेल चयनित होने वाले खिलाड़ी है। इनके कॉमन वैल्थ कराटे चैम्पियनषिप बर्मिघम यू.के. में चयन होने पर डिस्टीक कराटे एसोसिएषन व स्टेट कराटे एसोसिएषन ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाऐं प्रेषित की है।

error: Content is protected !!