64 रिद्धि सिद्धि महामंडल विधान पूजन महोत्सव
सामूहिक जाप 28 अगस्त को शाम 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक
भव्य समापन 29 अगस्त को
गणिनी आर्यिका गुरु मां 105 संगम मति माताजी के पावन सानिध्य तले विद्यासागर तपोवन में प्रभावना युक्त चल रहा है दिनांक 28 अगस्त को शाम को 7:00 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक रिद्धि सिद्धि मंत्रों का सामूहिक जाप होगा
29 अगस्त को प्रातः काल 6:00 बजे से रिद्धि सिद्धि महामंडल विधान की पूजन की जाएगी सप्त दिवसीय रिद्धि सिद्धि मंत्र आराधना के पुण्यर्जक परिवार के साथ-साथ सभी विधान मंडल पूजन में बैठ सकते हैं विधान पूजन समाप्ति के बाद प्रातकाल 9:30 बजे बाद णमोकार महामंत्र कलश बैंड बाजे रथ यात्रा के साथ श्रीमती मंजू लता अनुराग प्रियंका सम्यक गोधा परिवार*के निवास स्थान पर जुलूस के रूप में ले जाया जाएगा गुरु मां संगम मति माताजी के कर कमलों से पार्श्वनाथ कॉलोनी निवासी श्रीमती मंजू लता जी गोधा परिवार के निवास स्थान पर णमोकार महामंत्र कलश की स्थापना होगी
विद्यासागर तपोवन में आज प्रातकाल सतनारायण अमित संजय सोगानी परिवार ने माता जी को शास्त्र भेंट किए रात्रि में 8:00 से 9:00 रिद्धि सिद्धि मंत्रों के जाप के माध्यम से सभी श्रावक बंधुओं ने जॉब की है दिनांक 28 अगस्त को दीपक चंदा दोषी परिवार की ओर से रिद्धि सिद्धि मंत्र का जाप किया जाएगा