बाबा रामदेव का 67 वाँ मेला सोमवार, 29 अगस्त को

अजमेर 27 अगस्त। भोपो का बाडा अजमेर में स्थित बाबा रामदेव जी महाराज का 67 वाँ वार्षिक मेला प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी सोमवार दिनांक 29-08-2022 को धूम-धाम से भरेगा। बाबा का मन्दिर पर रात्रि जागरण रविवार दिनांक 28-08-2022 को होगा। 29-08-2022 की सांय बाबा की ज्योत स्थानीय मोहल्ले में निकाली जायेगी। अतः मेला कमेटी व मेघवंश नवयुवक मण्डल भोंपो का बाडा अजमेर की अपील है कि सभी धर्म प्रेमी बन्धु अधिक से अधिक मेले में पधार कर मेले की शोभा बढायें और धर्म लाभ लेवें।

error: Content is protected !!