कादेड़ा में भी हुए ग्रामीण ओलिंपिक शुरू

केकड़ी 29 अगस्त(पवन राठी) / राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल ग्राम पंचायत कादेड़ा ब्लॉक केकड़ी द्वारा पंचायत स्तरीय आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी श्रीमान विकास कुमार पंचोली अध्यक्षताथे तथा अध्यक्षता ग्राम सरपंच स रेखा जादम द्वारा की गई ।
विशिष्ट अतिथि राहुल पारीक तहसीलदार विशिष्ट अतिथि मधुसूदन रतनू विकास अधिकारी केकड़ी, गोविंद नारायण शर्मा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी,
अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत , जिला खेल प्रतिनिधि रामधन जाट, प्रधानाचार्य मुकेश कुमार सेन, प्रधानाचार्य योगेश कुमार आचार्य , प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार मीणा, कांग्रेस ब्लॉक के महामंत्री श्याम लाल बेरवा , डीआर प्रत्याशी राम चन्द्र चौधरी, ब्लॉक महामंत्री सत्यनारायण चौधरी , मनराज कीर व शारीरिक शिक्षक प्रकाश चंद्र आचार्य, कैलाश चंद सोनी अनिता कुमारी मीणा , धर्मी चंद जी भी थे
कार्यक्रम का संचालन कैलाश चंद्र गौड़ शारीरिक शिक्षक ने किया इस मौके पर ग्राम के सभी वार्ड पंच समस्त ग्राम वासी व खिलाड़ी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!