प्रभात क्लब अजमेर की ओर से जिला प्रशासन द्वारा पंचशीलनगर में अस्थाई रूप से लंपी स्कीन रोग से ग्रसित गऊ माताओं के इलाज के लिए बनाए गए आइसोलेशन सेंटर पर प्रतिदिन हराचारे की सेवा के क्रम में एक टेंपो हराचारा जिसमे सात सौ नव्वे किलो पोष्टिक हराचारा रहा भिजवाया गया
महामंत्री अतुल पाटनी ने बताया कि तेरह सदस्यीय प्रभात क्लब के अध्यक्ष रमाकांत बाल्दी के नेतृत्व में पिछले 25 वर्षो से अशक्तजनो,
बुजुर्गो,पीड़ित व्यक्तियों की सेवा के साथ साथ जीवदया के अंतर्गत गऊ माताओं की सेवा के लिए विशेष रूप से कार्यरत है एवम इस समय गोवंश में लंपी स्कीन रोग का भयाभव रूप देखने को मिल रहा है जिसमे जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है
सामाजिक सरोकार के कार्यों में अग्रणी terh सदस्यीय दल में अध्यक्ष रमाकांत बाल्दी,महामंत्री अतुल पाटनी,कोषाध्यक्ष महेश मित्तल,डॉक्टर वाई एस झाला,अमृत बोहरा,आर पी अग्रवाल, राजेंद्र गांधी आकाश ज्वेलर्स, जे के जैन,सुधीर मुंदड़ा,
विपुल मेहता,नितेश चौधरी,
निलेश अग्रवाल,सुमन रियावाला
आदि शामिल है
अतुल पाटनी
महामंत्री
