अजमेर 29 अगस्त ( ) अग्रवाल समाज अजमेर के तत्वाधान में बंसल भगवानदास बसंतीदेवी सोसायटी (रजि.) के अध्यक्ष व अग्रवाल समाज अजमेर के संरक्षक श्री हनुमान दयाल जी बंसल व श्रीमती उषा जी बंसल के सहयोग से एक विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा व लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 30 व 31 अगस्त को आशा गंज स्थित मयाणी अस्पताल एवम रिसर्च सेंटर में किया जाएगा।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया की शिविर में भोजन, आवास, चश्मा, लैंस, दवाइयां, जांच व ऑपरेशन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। अग्रवाल ने बताया कि सामाजिक सरोकार कार्य के तहत यह शिविर आमजन के लिये लगाया जा रहा है। लायन प्रभु थारानी व संस्था सचिव प्रमोद मेहता ने बताया की 30 अगस्त को मरीजों की आंखों की जांच व भर्ती की जाएगी तथा 31 अगस्त को चयनित मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप महेश्वरी व डॉक्टर राहुल वासवानी द्वारा किए जायेंगे, शिविर संयोजक अग्रवाल समाज अजमेर के संरक्षक श्री हनुमान दयाल बंसल, अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने आमजन से शिविर का लाभ उठाने तथा सभी समाज बंधुओं को शिविर में आने ओर अपनी सेवाएं देने का आग्रह किया है।
प्रवीण अग्रवाल, महासचिव
अग्रवाल समाज अजमेर
9530254798,8118831708