केकड़ी 31 अगस्त(पवन राठी)
मनुष्य को क्रोध अपने से छोटे या निर्बल व्यक्ति पर ही आता है ,क्रोध रूपी चिंगारी से मनुष्य अपने आप को खो देता है और वह दानव रूप धारण कर लेता है, इसलिए हर परिस्थिति में क्रोध को जीत कर क्षमा भाव धारण करना चाहिए ,यही हमें उत्तम क्षमा धर्म संदेश देता है । बोहरा कॉलोनी स्थित श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में प्रारंभ हुए पर्व राज पर्यूषण पर्व पर प्रातः जिन अभिषेक, शांतिधारा एवं नित्य पूजन के साथ धार्मिक क्रियाओं के अंतर्गत ध्वजारोहण सुशीला देवी ,ओमप्रकाश गोविंद कुमार ,राज कुमार सदारा परिवार द्वारा किया गया । इसके पश्चात दस लक्षण धर्म विधान एवं तीस चौबीसी विधान के अर्घ, श्रीफल सहित विधानाचार्य पंडित कमल शास्त्री सांगानेर एवं पंडित रतन लाल जैन नासिरदा के निर्देशन में तथा विनोद कुमार जैन एंड पार्टी के सुमधुर संगीत एवं भक्ति के साथ चढ़ाए गए ।
विधान के चयनित पात्रों में सोधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य विमल कुमार, भागचंद ,चेतन कुमार ,विजय ,ऋषभ ,सम्यक बंसल बिसुंदनी परिवार, धनपति कुबेर अशोक कुमार, ज्ञानचंद ,अवनीश सिंघल, बघेरा ,यज्ञनायक अमर चंद, अशोक कुमार ,अनिल कुमार, चोरुका कुहाड़ा, ईशानइंद्र शांतिलाल ,पारस कुमार ,विनोद कुमार ,राकेश कुमार ,जूनियाँ परिवार एवं सनत कुमार इंद्र महावीर प्रसाद ,अशोक कुमार ,धनेश कुमार छाबड़िया परिवार ने प्राप्त किया ।
शाम को आरती शास्त्र सभा, भक्ति संगीत एवं प्रश्नोत्तरी तथा महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
घंटाघर स्थित आदिनाथ मंदिर में श्री त्रैलोक्य महामंडल विधान का आयोजन हुआ ।
