सर्वोदय कॉलोनी जैन जिनालय में हुआ दसलक्षण धर्म विधान

अजमेर, 31 अगस्त, 2022
जैनियों के पर्वराज पर्युषण पर्व के आरम्भ में आज सर्वोदय कॉलोनी स्थित श्री 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय में प्रथम दिन उत्तम क्षमा धर्म की पूजा-अर्चना बड़े धुमधाम से हुई। इस अवसर पर प्रातः साढ़े छः बजे जिनाभिषेक किये गऐ व शांतिधारा की गई। मूलनायक भगवान 1008 श्री शांतिनाथ भगवान के प्रथम कलश के पुण्यार्जक परिवार श्रेष्ठि मंगलचंद, अनिलकुमार, अमन पाटनी परिवार (बीर वाले) रहे। भगवान 1008 श्री अरहनाथ व कुंथुनाथ भगवान के अभिषेक पुण्यार्जक श्रेष्ठी कमलजी, स्नेहजी व सहज कासलीवाल परिवार रहे। भगवान पार्श्वनाथ व वासुपूज्य भगवान की शांतिधारा के पुण्यार्जक श्रीमति स्तुति पत्नी विशालजी काला, रूपचंदजी छाबड़ा, सुगनचंदजी सुरलाया, श्रीमती मोहिनी देवी गंगवाल, महेश गंगवाल, राजकुमार पाटोदी परिवार रहे।
इस अवसर पर दसलक्षण समुच्चय पूजा, उत्तम क्षमा विधान, सोलह कारण पूजा, पंचमेरु पूजा तथा नित्यनियम की देव शास्त्र गुरु पूजा व शांति नाथ, कुंथुनाथ अरह नाथ भगवान की पूजा बड़े भक्तिभाव से की व अर्घ चढ़ाए, जिसमें सुभाष पाटनी, कमल कासलीवाल व धनकुमार लुहाड़िया का विशेष सहयोग रहा। आपने पूजा के साथ नृत्य व भजनों से कार्यक्रम में चार चॉंद लगा दिऐ। दो घंटे से भी अधिक समय तक चले विधान में महिलाओं की भी अच्छी भागीदारी रही। विधान में मंगल कलश की स्थापना अंजू पाटनी ने की। इसके अलावा चार कलशों की स्थापना इंद्रा कासलीवाल, रेणु पाटनी, बीना गदिया, बीना पटौदी ने की। इसमें चिंता गोधा, गुणमाला गंगवाल, संगीता पाटनी, शांता पाटनी, साधना पाटनी, निशा बाकलीवाल, आदि ने भी सहयोग किया।
उल्लेखनीय है कि दसलक्षण के इस पर्व के लिए मंदिरजी पर लाइटिंग की गई है तथा दसलक्षण धर्म पर आधारित सुंदर मांडणा भी मांडा गया है। शाम को यहॉं सामुहिक आरती, सामायिक व प्रतिक्रमण आदि धार्मिक कार्यक्रम हुऐ। कार्यक्रम में ताराचंद सेठी, नवीन पाटनी, दिनेश पाटनी, अशोक सुरलाया, नमन जैन, अनिल गंगवाल, नरेन्द्र दोषी, मनीष पाटनी, सुभाष गंगवाल, दीपक पाटनी, अशोक सुरलाया, अशोक गोधा, विनोद जैन, पारस पाटनी आदि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिनालय समिति के मंत्री विनय गदिया ने किया।

(अनिल कुमार जैन)
श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय,
सर्वोदय कॉलोनी, पुलिस लाइन,
अजमेर
फोन – 929215242

error: Content is protected !!