चन्दवानी परिवार ने आश्रम को इलेक्ट्रिक स्कूटी की भेट

अजमेर 01 सितम्बर। अजमेर कोटडा स्थित ताराचंद हुंदलदास खानचन्दनानी सेवा संस्थान् द्वारा निर्मित श्री अमरापुर सेवाघर में दीपक व सुनील चन्दवानी ने अपने पिता स्व. विशनदास चन्दवानी की पुण्यतिथि के अवसर पर इलेक्ट्रिक स्कूटी का आर्थिक सहयोग व आवश्यक सामग्री भेट की है व आश्रमवासियों को भोजन कराया।
आश्रम के उपाध्यक्ष दिनेश मूरझानी ने बताया कि आश्रम के रोजमर्रा के जरूरतों के लिए एक स्कूटी की आवश्यकता थी, जिसे चन्दवानी परिवार ने की ओर स्कूटी भेट कर आश्रम की जरूरत को पूरा कर दिया है। इस अवसर पर चन्दवानी परिवार के सदस्य व ट्रस्टी शंकर बदलानी आदि सदस्य उपस्थित थे
शंकर बदलानी
92510 03143

error: Content is protected !!