निशुल्क नेत्र जांच व लैंस प्रत्यारोपण शिविर का गुरुवार को हुआ समापन

अग्रवाल समाज अजमेर के तत्वाधान में आयोजित निशुल्क नेत्र जांच व लैंस प्रत्यारोपण शिविर का गुरुवार को हुआ समापन
अस्पताल में भर्ती मरीजों को किया फल वितरण, डॉक्टर्स का किया अभिनंदन

अजमेर 1 सितम्बर ( ) अग्रवाल समाज अजमेर के तत्वाधान में बंसल भगवानदास बसंतीदेवी सोसायटी (रजि.) के अध्यक्ष व अग्रवाल समाज अजमेर के संरक्षक श्री हनुमान दयाल बंसल व श्रीमती उषा बंसल के सहयोग से आयोजित किये गये तीन दिवसीय विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा व लैंस प्रत्यारोपण शिविर का समापन 1 सितम्बर गुरुवार को प्रातः आशा गंज स्थित मयाणी अस्पताल एवम रिसर्च सेंटर में किया गया, इस अवसर पर अस्पताल में फल वितरण तथा आँखों का ऑप्रेशन करने वाले डॉक्टर्स का अभिनंदन भी किया गया।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया की शिविर का समापन अग्रवाल समाज अजमेर के संरक्षक व शिविर संयोजक श्री हनुमान दयाल बंसल व श्रीमती उषा बंसल के आतिथ्य में किया गया। शिविर में मंगलवार को 100 नेत्र रोगियों की जाँच की गयी जिनमें से 22 नेत्र रोगियों को ऑप्रेशन के लिये चयनित किया गया जिनका 31अगस्त बुधवार को ऑप्रेशन किया गया जिनके भोजन, आवास, चश्मा, लैंस, दवाइयां, जांच व ऑपरेशन की निःशुल्क व्यवस्था की गई। अग्रवाल ने बताया कि सामाजिक सरोकार कार्य के तहत यह शिविर आमजन के लिये लगाया गया था। लायन प्रभु थारानी व संस्था सचिव प्रमोद मेहता ने बताया की चयनित मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप महेश्वरी व डॉक्टर राहुल वासवानी द्वारा किए गये। गुरुवार को प्रातः अग्रवाल समाज के संरक्षक श्री हनुमान दयाल बंसल व श्री जंवरीलाल बंसल, श्रीमती उषा बंसल, अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता, क्षेत्रीय सचिव अगम प्रसाद मित्तल, चंद्रनारायण अग्रवाल, श्रीकिशन अग्रवाल व लक्ष्मी नारायण अग्रवाल आदि पदाधिकारियों ने मयानी अस्पताल पहुंचकर आँखों का ऑप्रेशन कराने वाले मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को फल वितरित किये।
अग्रवाल ने बताया कि इसके पश्चात श्री हनुमान दयाल बंसल के मुख्य आतिथ्य में नेत्र शिविर का समापन कार्यक्रम हुआ इस अवसर परसभ अग्रवाल समाज अजमेर, सुधार सभा अजमेर व मयानी अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर की और से शिविर आयोजक श्री हनुमान दयाल बंसल व श्रीमती उषा बंसल का सराहनीय सेवा कार्यों के लिये अभिनदंन किया गया श्री बंसल ने बंसल भगवान दास बसंती देवी सोसायटी (रजि.) अजमेर की और से 33000/- रुपये की सहयोग राशि का चेक सुधार सभा अजमेर को सौंपा। इस अवसर पर नेत्र ओप्रेशन करने वाले विशेषज्ञ डॉ. राहुल वासवानी व डॉ. प्रदीप महेश्वरी का अग्रवाल समाज अजमेर की और से शॉल ओढाकर व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया तथा सुधार सभा अजमेर व मयानी अस्पताल के पदाधिकारियों श्री प्रभु थारानी, ईश्वर थारानी, ओमप्रकाश केवलरमानी, महेश्वरी गोस्वामी, राधिका पमनानी, मुस्कान थारानी व पुरषोत्तम देवनानी आदि का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया। सुधार सभा व मयानी अस्पताल प्रशासन की और से इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद अग्रवाल समाज अजमेर के संरक्षक जंवरीलाल बंसल, अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता, क्षेत्रीय सचिव अगम प्रसाद मित्तल, चंद्र नारायण अग्रवाल, श्रीकिशन अग्रवाल व लक्ष्मी नारायण अग्रवाल आदि पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। सभी ने शिविर आयोजक श्री हनुमान दयाल बंसल व श्रीमती उषा बंसल का आभार व्यक्त किया।

शैलेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष
अग्रवाल समाज अजमेर
9414280962

error: Content is protected !!