केकड़ी 1सितंबर (पवन राठी)अखिल भारतीय बैरवा महासभा (पंजी)के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महामंत्री जी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव (राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महामंत्री) के करवाने हेतु राष्ट्रीय चुनाव समिति का गठन किया गया था। इसमें डॉ श्री प्रभु लाल जाटवा उज्जैन को चुनाव समिति का अध्यक्ष एवं श्यामलाल बैरवा (केकड़ी) को समिति का सचिव नियुक्त किया गया । समिति के सदस्य के तौर पर श्री प्रभुदयाल लालावत बूंदी, श्री पी. डी.आजाद जी टोंक,श्री कन्हैया लाल जी बरुआ नई दिल्ली, श्री एडवोकेट अश्विनी कुमार बेरवा नई दिल्ली, श्री राकेश बेरवा इंदौर को सदस्य नियुक्त किया गया। राष्ट्रीय चुनाव समिति की दिनांक 28 अगस्त 2022 कोटा मे एक बैठक अध्यक्ष श्री डॉ प्रभु लाल जाटवा जी अध्यक्षता मे आयोजित की गयी जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महामंत्री के चुनाव निष्पक्ष और सौहार्दपूर्ण वातावरण में कराने का निर्णय लिया गया, बैठक मे सर्वसम्मति से चुनाव दिनांक 9/10 /2022 को *डॉ अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान* जयपुर मे करवाने का निर्णय लिया गया।
*इस हेतु आज दिनांक 31/8/2022 बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी की जा चुकी है।*
अधिसूचना के अनुसार दिनांक 15/9/2022 से 17/9/2022तक मतदाता सूचीयों पर आपत्तिया ली जाएगी, आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 18/9/2022को किया जायेगा, मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 19/9/2022को किया जाएगा। दिनांक 28/9/2022 को प्रातः 10 बजे से 29/9/2022 को सांय 5 बजे तक नामांकन पत्रों का वितरण एवं जमा कराये जायेंगे। नामांकन पत्रों की जाँच दिनांक 30/9/2022 को की जाएगी। दिनांक 1/10/2022को सांय 3बजे तक नाम वापस लिए जा सकेगे, दिनांक 1/10/2022को सांय 4के बाद अंतिम उमीदवारो की सूची जारी की जाएगी और चुनाव चिन्ह का आवटन की जायेगा।
मतदान दिनांक 9/10/2022को प्रातः 8बजे से सांय 4 बजे की किया जायेगा। मतदान के तुरंत पश्चात मतगणना कर परिणाम घोषित किया जायेगा। ततपश्चात विजयी उम्मीदवारो को प्रमाण पत्र देकर शपथ दिलाई जाएगी!