सरलता जीवन में धारण करें धोखा नहीं दे- संगम मति

विद्यासागर तपोवन में चल रहे पावन पर्युषण पर्व के तहत आज आर्जव धर्म की पूजा की गई पूज्य माता जी ने प्रवचन देते हुए कहा कि मनुष्य को कभी भी किसी को धोखा नहीं देना चाहिए इंसान करता क्या है मन में तो कपट भरा हुआ है और बाहर अपने को उजला दिखाने की कोशिश करता है आर्जव धर्म कहता है कभी भी जीवन में कपट को धारण ना करें सरलता से जीवन आगे बढ़ाएं तभी मानव जीवन को पूर्ण होने की सार्थकता है
प्रात काल आज शांतिलाल शकुंतला सुनील जी सोनी ने श्री जी के अभिषेक किए और माता जी को शास्त्र भेंट किए
चंदनबाला नाटिका का मंचन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत आज रात्रि में 8:00 बजे से चंदनबाला धार्मिक नाटिका का मंचन किया गया सखी ग्रुप भगवान पार्श्वनाथ कॉलोनी ने अपने संगठन के माध्यम से इस नाटिका का मंचन किया चंदनबाला के रूप में प्रियंका सेठी एवं मूला के रोल में अनु काला ने भूमिका निभाई अल्पा
जैन ने मंच संचालन किया महक जैन नीलम सोनी प्रगति जैन प्रिया पाटनी प्रियसी जैन आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई नाटक मंचन के पश्चात सभी कलाकारों को जागृति मंच की ओर से पुरस्कृत किया गया
उत्तम शौच धर्म की होगी पूजा 3 सितंबर को जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकर ने बताया कि 3 सितंबर को सोच धर्म की पूजा होगी एवं सुरेंद्र जी पाटोदी पंचशील द्वारा माता जी को शास्त्र भेंट किए जाएंगे

error: Content is protected !!