पास बना पालिका के जी का जंजाल

केकड़ी 3 सितंबर *पवन राठी*
नगर पालिका केकड़ी के वर्तमान बोर्ड और विवादों का लगता है चोली दामन का साथ है।एक विवाद समाप्त नही होता उससे पहले दूसरा पैदा हो जाता है।
विगत दिनों ही पार्षद गणो ने उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली के निर्देशों के बाद भी बैठक कार्यवाही विवरण नही देने पर डी डी आर अजमेर में शिकायत की थी जिस पर अधिकारी अधिकारी बसंत कुमार सेनी को बिना अध्यक्ष के हस्ताक्षर वाली कार्यवाही विवरणी देने के निर्देश दिए गए थे।
आज कवि सम्मेलन के लिए पालिका द्वारा VIP पास जारी करने की खबर लगते ही मामले ने तूल पकड़ लिया।
अब तक मेले के कवि सम्मेलन में कोई पास जारी नही किये जाते रहे है इस बार पालिका द्वारा यह नवाचार किया जाकर केकड़ी की जनता को VIP व आमजन में बांटने का जो कुत्सित प्रयास किया गया है वह अब चौराहों और चाय की थडियों तक चर्चा का विषय बन चुका है और पालिका प्रसाशन की हर जगह जग हंसाई हो रही है।मजेदार बात यह है कि प्रेस रिपोर्टर्स तक को पालिका प्रशासन ने VIP और आम दो भागों में बांटने का कार्य भी कर डाला है।इसके पीछे पालिका के कारिंदों को केकड़ी में कार्यरत प्रेस रिपोर्टर्स तक कि पूरी जानकारी नही होना सामने आया है।
यही आलम शहर के प्रथम नागरिक कहलाने वाले पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू का है उनको भी नही पता कि उनके शहर में कितने प्रेस रिपोर्टर काम कर रहे है–
जानकारों का कहना है कि जिन आमलोगों के मतों से पालिका बोर्ड सत्ता में बैठा है उसकी उपेक्षा आनेवाले समय मे बहुत भारी पड़ सकता है इसे नकारा नही जा सकता।
आम लोगो ने यह सोचकर कि कवि सम्मेलन को देखकर नही अब दूर से सुनकर ही आनंद लेने का मन फिलहाल बना लिया है।

error: Content is protected !!