*चौधरी की पुण्यतिथि पर अस्पताल में भर्ती मरीजों को किए फल वितरण*

केकड़ी 3सितंबर(पवन राठी)। लायंस क्लब केकड़ी द्वारा स्वर्गीय लायन सीताराम चौधरी की पुण्य स्मृति में शनिवार को राजकीय जिला चिकित्सालय अजमेर रोड केकडी में भर्ती मरीजों को फल एवं बिस्कुट वितरण किए गए ।
लायंस क्लब के सचिव पुरुषोत्तम गर्ग ने बताया कि प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ गणपत राजपुरी एवं उप नियंत्रक डॉ दुर्गेश राय के मुख्य आतिथ्य में क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोनी, निवर्तमान अध्यक्ष एवं प्रांतीय सभापति हेल्थ एस एन न्याती, कोषाध्यक्ष विनय पांड्या, सह कोषाध्यक्ष आसाराम जागीड, क्लब प्रशासक दिनेश गर्ग, निदेशक पदम कुमार रांटा, जगदीश फतेहपुरिया, अनिल दत्त शर्मा ,ने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से कुशल क्षेम पूछी । व उनको एक बिस्कुट का पैकेट ,केला और सेव देकर आशीर्वाद प्राप्त किया ।
प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन सीमा चौधरी, हिमांशु चौधरी ने इस पुण्य कार्य में भागीदारी निभाई । फल वितरण में चिकित्सा स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा ।

error: Content is protected !!