केकड़ी 3 सितंबर(पवन राठी)। निकटवर्ती गांव मण्डा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को नो बैग डे उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस दौरान बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई, जिसमें ड्रोन प्रमुख रूप से आकर्षण का केन्द्र रहा। ड्रोन एक्सपर्ट ज्ञानप्रकाश वैष्णव ने उपस्थित विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के ड्रोन और उनके कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। तत्पश्चात वे ड्रोन को आकाश की ऊंचाइयों तक लेकर गए। जब एक बालिका शिवानी ने उनसे पूछा कि ‘ये और ऊपर भी जाता है ?’ तब उन्होंने बताया कि इसकी रेंज आसमान में 3 किलोमीटर की ऊंचाई व 12 किलोमीटर की लम्बाई तक है। ड्रोन को ऊपर जाता देख सभी रोमांच से भर गए और तालियां बजाकर अपनी खुशी जाहिर की।
शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव ने बताया कि बच्चों के लिए ड्रोन को नजदीक से देखना अनूठा अनुभव था। ड्रोन को उड़ते और लैण्ड होते देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा। बच्चे ड्रोन को देखकर काफी रोमांचित हुए।
इस दौरान विद्यालय प्रबन्धन समिति के पूर्व अध्यक्ष शंकरलाल जाट, शिक्षिका रीना कुमारी, आंगनबाड़ी कर्मचारी लीला देवी दरोगा, आशा सहयोगिनी रामघनी मीणा, सहायिका मीरा देवी बैरवा, कुक कम हेल्पर भंवरी देवी एवं मधु देवी भी उपस्थित थी।
कार्यक्रम के अंत में दिल्ली निवासी भामाशाह धर्मेन्द्र नेभनानी की ओर से केसरी शिक्षण विकास संस्थान केकड़ी ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को मीनिंग बुक भेंट की। विद्यालय परिवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
*अध्यापिका रीना होगी ब्लॉक स्तर पर सम्मानित-*
विद्यालय की अध्यापिका रीना कुमारी को उत्कृष्ट शैक्षिक कार्यों के लिए 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा। शिक्षिका रीना को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र एवं 5100 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने वरीयता निर्धारण के लिए लागू सौ अंको की सूक्ष्म अंक योजना में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर कक्षा 1 से 5 वर्ग में केकड़ी ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनके चयन पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक परमानन्द पारीक, शारीरिक शिक्षक राजेश कुमार उपाध्याय, शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव, अध्यापिका सुनिता चौधरी एवं शबाना बानो ने हर्ष व्यक्त किया।