केकड़ी 10 सितंबर(पवन राठी)जिला पुलिस कप्तान द्वारा जारी स्थानांतरण सूची में केकड़ी शहर और सदर थाना धिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया था।
दोनो थाना धिकारियों की बाई पास रोड स्थित तुलसी पैलेस में बीती रात स्टाफ की और से विदाई पार्टी आयोजित की गए।उसमें स्थानांतरित अधिकारियों सुधीर कुमार उपाध्याय व राजेश कुमार मीणा का माल्यार्पण कर साफा बंधवा कर स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा उप अधीक्षक खींव सिंह राठौड़ उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली तहसीलदार राहुल पारीक सहित पुलिस स्टाफ एवम एस एन सेनी सतीश मालू दिनेश मेवाड़ा गजानंद गेरोटिया रामावतार सिखवाल राम सिंह गुर्जर सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
विदाई पार्टी को संबोधित करते हुए सिटी थाना धिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने कहा कि केकड़ी में सवा साल के कार्यकाल में जनता का जो स्नेह एवम प्यार मिला वो अविस्मरणीय है उसे कभी नही भुला पाऊंगा।यंहा रहकर कभी नही लगा कि मैं अपने घर से दूर हूँ।जो
राजेश मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि केकड़ी के लोग बहुत सरल व स्वभाव के है मैं यंहा से अच्छी यादे लेकर जा रहा हु।
गौर तलब है कि सुधीर कुमार उपाध्याय का केकड़ी से थानाधिकारी कोतवाली अजमेर और राजेश मीणा का थानाधिकारी श्रीनगर के पद पर ट्रांसफर हुवा है।
