श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर द्वारा लंपी स्कीन रोग से पीड़ित गौमाता की नियमित सेवा श्रंखला की कड़ी में आज सपना नितिन पाटनी एवम नसीराबाद निवासी गदिया परिवार के राकेश,अनिता, अर्पित एवम चेरी
के सहयोग से एक ट्रॉली हराचारा पंचशील नगर स्थित जिला प्रशासन द्वारा अस्थाई रूप से बनाए गए कोरेनटाइन सेंटर पर भिजवाया गया
इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने कहा कि लंपी स्कीन रोग से पीड़ित गोवंश को सेवा की आवश्यकता है गोवंश की नियमित देखभाल से गौमाता की पीड़ा दूर हो जाएगी एवम गोवंश को नया जीवन मिल जाएगा
कार्यक्रम संयोजक अतुल पाटनी ने बताया कि विगत सत्रह दिन से लगातार आइसोलेशन सेंटर पर जरूरत के हिसाब से हराचारा,
दलिया, चापड़,गुड आदि की सेवा भिजवाई जा रही है जीवदया के अंतर्गत इस कार्य को समिति सदस्य,समाजसेवियों एवम भामाशाहों के सहयोग से जारी रखा जाएगा
