प्रभारी मंत्री श्री मालवीया एवं आरटीडीसी अध्यक्ष श्री राठौड़ ने बताया उपयोगी*
अजमेर, 10 सितम्बर। प्रभारी मंत्री श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया एवं आरटीडीसी अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ ने राजकीय सेटेलाईट चिकित्सालय आदर्श नगर में 32 लाख की लागत से बना आधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का शुभारम्भ शनिवार को किया।
प्रभारी मंत्री श्री मेहन्द्रजीत सिंह मालवीया ने कहा कि आधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर के आरम्भ होने से चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि होगी। आमजन को राहत मिलेगी। चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि करते हुए सीटी स्कैन मशीन लगाने के प्रयास किए जाएंगे। गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासी पहले गुजरात में उपचार कराते थे। सरकार द्वारा निःशुल्क जांच, उपचार एवं दवाईयां उपलब्ध कराने से व्यक्तियों का अन्य स्थानों पर इलाज करवाना कम हुआ है। इससे राजस्थान चिकित्सा के क्षेत्र में देश के लिए मॉडल राज्य बन गया है। कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करना हम सब की जिम्मेदारी है।
राजस्थान राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि जेएलएन चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने के लिए अभूतपूर्व कार्य किया गया है। सरकार ने भी पुरानी पेंशन बहाली, बिजली बिलों में छूट जैसे दूरगामी परिणाम देने वाले कार्य किए हैं। कोरोना काल में महात्मा गांधी नरेगा योजना ने संजीवनी का कार्य किया। इससे प्रभावित होकर सरकार ने शहरी क्षेत्रों के लिए भी रोजगार गारंटी योजना आरम्भ की है।
समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री रिजु झुनझुनवाला ने कहा कि सरकार ने आम आदमी को केन्द्र में रखकर बेहतरीन कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अभी वह तीन चीजों को मध्य नजर रखते हुए कार्य कर रहे हैं स्वाभिमान भोज के माध्यम से के क्रम में एक रुपए में भोजन उपलब्ध कराना, स्वाभिमान जल के माध्यम से स्वच्छ एवं साफ जल रियायती दर पर उपलब्ध कराना तथा स्वाभिमान शिक्षा के माध्यम से डिजिटल लिटरेसी कार्यक्रम के द्वारा छात्रों को स्वावलंबी बनाना सिखाना का कार्य किया जा रहा है तथा जवाहर फाउंडेशन द्वारा और पर्यावरण के क्षेत्र में सेवाकार्य किए जा रहे हैं।
पूर्व मेयर श्री कमल बाकोलिया ने कहा कि सेटेलाईट चिकित्सालय में ऑपरेशन थिएटर का लाभ स्थानीय नागरिकों को मिलेगा। पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल ने कहा कि मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर से मरीजों में संक्रमण का खतरा कम होगा।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ. श्री गोपाल बाहेती ने कहा कि राजस्थान का हेल्थ मॉडल सबसे अच्छा है। राज्य के बजट का 7 प्रतिशत स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च होने से स्वास्थ्य सुविधाएं हर वर्ग तक पहुंची हैं। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए शहरी क्षेत्रों के लिए नरेगा जैसी योजना आरंभ की गई है। इससे गरीब वर्ग की आर्थिक उन्नति होगी। जवाहर फाउंडेशन द्वारा सामाजिक सरोकार के शानदार कार्य किए गए हैं।
जेएलएन अस्पताल के प्राचार्य वी पी सिंह ने बताया कि राजकीय सेटेलाईट चिकित्सालय के आधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का निर्माण रोटरी क्लब अजमेर मिड टाउन, जवाहर फाउंडेशन, जतन कन्सट्रक्सन तथा भगवती मशीन्स के संयुक्त प्रयास द्वारा किया गया है। इससे सेटेलाईट चिकित्सालय में भी हर प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा मिल सकेगी। कार्यक्रम में 200 कोरोना वॉरियर्स एवं 75 लम्पी स्किन डिजीज वॉरियर्स को सम्मानित किया गया। शुभारम्भ कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने साफा एवं माला पहनने से परहेज किया। उनके पीएसओ श्री राधेलाल जाटव का 2 दिन पूर्व ही हार्ट अटैक से निधन हो गया था। इस कारण शोक में रहने से श्री मालवीया ने साफा एवं माला नहीं पहने।
इस अवसर पर जतन कन्सट्रक्सन के श्री रमेश अग्रवाल, भगवती मशीन प्राइवेट लिमिटेड के यशवंत शर्मा, वरिष्ठ नागरिक कल्याण बॉर्ड के उपाध्यक्ष श्री राजेश टंडन, अनुसुचित जाति आयोग के सदस्य श्री प्रताप यादव, पूर्व जिला प्रमुख श्री रामस्वरूप चौधरी, सेटेलाईट चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. राकेश पोरवाल, जवाहर फाउंडेशन के श्री राजेन्द्र गोयल,रजनीश वर्मा , श्री शिव प्रकाश बंसल, श्री ताराचंद गहलोत, श्री नोरत गुर्जर, नरेन्द्र तुनवाल, लक्ष्मी बुन्देल, सुनीता चौहान, श्री हेमन्त जोधा सहित पार्षद सागर मीणा, मनीष सैन, सुनिल लारा, हनीष मारोठिया, सुनील मारू, विजय नागौरी, संदीप कसाना, रजनीश कुमार, अतुल यादव, मामराज सैन, द्रौपदी उपस्थित रहे।